रायपुर: छत्तीसगढ़ में चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस नए जोश से भरी नजर आ रही है. उपचुनाव में ग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप को 17862 मतों से हरा दिया है. इसके साथ ही बस्तर से भाजपा का सफाया हो गया. सरगुजा में पहले ही बीजेपी के पास एक भी सीट नहीं है. सीएम ने कहा कि बहुत दिन बाद बस्तर की 12 में से 12 सीटें किसी एक दल को मिली हैं.
पकौड़े बेचे भाजपा के नेता, बस्तर की जनता ने बेरोजगार कर दिया: सीएम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर भी तंज कसा. सीएम ने कहा कि मोदी जी पकौड़ा बेचने को रोजगार कहते थे, आज बस्तर भाजपा के नेताओं को पकौड़ा बेचना चाहिए. बस्तर की जनता ने भाजपा के नेताओं को बेरोजगार कर दिया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, '10 महीने की सरकार के साथ हम योजनाओं और कांग्रेस की नीतियों को लेकर जनता के बीच गए.' सीएम ने कहा कि, 'दोनों ही उपचुनाव हमारे पक्ष में रहे और ये जीत हमारे ऐतिहासिक रही.' मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जहां इस जीत का श्रेय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिया. उन्होंने कहा कि, 'कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर काम कर हमें बूथ लेवल पर भी मजबूत किया.'
- सीएम ने भाजपा के बदलापुर की राजनीति करने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि, जनता ने बता दिया है कि छत्तीसगढ़ में बदलापुर राजनीति नहीं चलती है. बघेल ने कहा कि जनता ने बस्तर में कांग्रेस पर भरोसा किया और बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया है.
- सीएम ने पूर्व की सरकार पर बस्तर के लिए आए पैसों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आज वहां का पैसा वहीं खर्च हो रहा है, चाहे तेंदू पत्ता का समर्थन मूल्य देना हो या कुछ और.
- भाजपा नेताओं के बहाने भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर भी तंज कसा. सीएम ने कहा कि मोदी जी पकौड़ा बेचने को रोजगार कहते थे, आज बस्तर भाजपा के नेताओं को पकौड़ा बेचना चाहिए. बस्तर की जनता ने भाजपा के नेताओं को बेरोजगार कर दिया.
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए जहां धान के समर्थन मूल्य, कुपोषण को लेकर जहां एक तरफ केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
Last Updated : Oct 26, 2019, 5:06 PM IST