रायपुर :बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान युवक ने सीएम हाउस के बाहर आत्मदाह की कोशिश की. धमतरी का रहने वाला हरदेव मुख्यमंत्री से मिलने गया था लेकिन नहीं मिल पाया, जिसके बाद उसने आग लगा ली.इस घटना पर भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह प्रदेश के लिए दुर्भाग्यजनक घटना है. युवक ने अपनी परेशानी के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास किया लेकिन असफल होने पर उसने आत्मदाह की कोशिश की.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि, 'सीएम हाउस के सुरक्षाकर्मियों के रहते ऐसी घटनाएं घटित होना बेहद दुखद है. प्रदेश में लगातार आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं, क्वॉरेंटाइन सेंटरो में भी मौतें हो रही हैं. इस घटना पर राज्य सरकार को संज्ञान लेना चाहिए कि युवक के सामने जान देने की नौबत क्यों आ गई. इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए'. बताया जा रहा है कि युवक घर में खाने के लिए राशन नहीं था. पड़ोसी से मिले चावल से घर का गुजारा हो रहा था.
सीएम ने ऐसे कदम न उठाने की अपील की