छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्य युवा महोत्सव : रस्साकशी में राज्यपाल को सीएम ने दी मात - युवा महोत्सव

राज्य युवा महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विभिन्न खेलों का आनंद लेते नजर आए.

State youth festival organized in raipur
राज्य युवा महोत्सव, रायपुर

By

Published : Jan 12, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 5:40 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में तीन दिवसीय राज्य युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारंभ राज्यपाल अनुसुइया उइके ने किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे.

रस्साकशी में राज्यपाल को सीएम ने दी मात

राज्यपाल ने अपने संबोधन के बाद युवा महोत्सव परिसर का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान वे रस्साकशी खेल का भी आनंद लेती नजर आई. इस रस्साकशी के खेल में एक तरफ राज्यपाल और प्रशासनिक अमला था तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ थे.

दोनों ही ओर से रस्सी खींचने की शुरुआत हुई. काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की टीम ने राज्यपाल अनुसुइया उइके की टीम को इस रस्साकशी के खेल में हरा दिया.

CM भूपेश बघेल गेड़ी खेलते नजर आए

इसके बाद राज्यपाल ने पिट्टूल और बाटी भी खेला. साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम गेड़ी पर चढ़ते नजर आए.

पढ़ें :सीएम ने युवा महोत्सव में खेला बाटी और याद किए बचपन

'बचपन की याद आ गई'

खेल का आनंद लेने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि युवाओं के साथ रहने से ही मन में उत्साह और उमंग जाग जाती है. आज जिस तरह से राज्यपाल ने विभिन्न खेलों को खेला, उन्हें भी बचपन की याद आ गई.

पढ़ें :VIDEO: चढ़ा खेल का रंग, गेड़ी चढ़े बघेल और मरकाम

राज्यपाल ने की तारीफ

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने मंच से राज्य सरकार के कामों की तारीफ की. इसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'राज्यपाल हमारे कार्यों से संतुष्ट है यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है'.

3 दिनों तक चलेगा महोत्सव

बता दें कि रायपुर में रविवार से तीन दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से कलाकार भाग लेने पहुंचे है. जो 3 दिनों तक आयोजित विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे और अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

Last Updated : Jan 12, 2020, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details