रायपुरः छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने राज्य के 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को निःशुल्क वैक्सीनेशन करने की घोषणा पर खुशी जताई है. इसलिए युवा कांग्रेस ने सरकार का आभार जताया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. युवा कांग्रेस के सभी ब्लॉक, विधानसभा, जिला और प्रदेश पदाधिकारियों ने अपने घरों से "आभार छत्तीसगढ़ सरकार" स्लोगन के साथ हाथों में पोस्टर लेकर 18 + को मुफ्त वैक्सीन दिए जाने के फैसले पर खुशी जताई. इसके लिए युवा कांग्रेस के नेताओं ने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है.
मोदी सरकार पर निशाना
इस दौरान कोको पाढ़ी ने कहा कि, एक ओर जहां केंद्र की मोदी सरकार युवाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर राज्यों को दोगुनी से अधिक दामों पर वैक्सीन खरीदने कह रही है. वहीं इसके उलट छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए, वैक्सीन को अधिक दामों पर खरीदकर भी युवाओं के लिए इसे निःशुल्क उपलब्ध करवा रही है.