छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण रोकने राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने जारी की अपील - कोरोना वायरस

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की तरफ से यह अपील की जाती है कि, ऐसे लोग जो लाॅकडाउन के पहले दिल्ली के तबलीगी जमात में शामिल हुए हैं. उन्होंने आज दिनांक तक इस सम्बंध में जानकारी जिला प्रशासन/सम्बंधित थाना/स्वास्थ विभाग आदि को उपलब्ध नहीं कराई है, वे खुद ही प्रशासन के समक्ष उपस्थित होकर जानकारी तत्काल दें. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथान के लिए आवश्यक कदम उठाया जा सके.

State Waqf Board Chairman issued this appeal to stop Corona infection
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष

By

Published : Apr 10, 2020, 12:29 AM IST

Updated : Apr 10, 2020, 1:07 AM IST

रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी ने आज एक और अपील जारी की है. उन्होंने कहा है कि, जैसा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए केन्द्र और राज्य शासन के निर्देश पर राज्य वक़्फ़ बोर्ड ने समय-समय पर विभिन्न अपील जारी की जा रही है. जिसका कड़ाई से पालन भी किया जा रहा है.

आदेश की कॉपी

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की तरफ से यह अपील की जाती है कि, तबलीगी जमात के लोग जो लाॅकडाउन के पहले दिल्ली के तबलीगी जमात में शामिल हुए हैं. उन्होंने आज दिनांक तक इस सम्बंध में जानकारी जिला प्रशासन/सम्बंधित थाना/स्वास्थ विभाग आदि को उपलब्ध नहीं कराई है, वे खुद ही प्रशासन के समक्ष उपस्थित होकर जानकारी तत्काल दें, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथान के लिए आवश्यक कदम उठाया जा सके.

इसके साथ ही समस्त प्रदेश वासियों/मुस्लिम समाज से भी यह अव्हान किया जाता है कि यदि आपके आस-पास ऐसा कोई व्यक्ति जो लाॅकडाउन के पहले तब्लीगी जमात के इजतेमा में शामिल हुआ हो, इसकी जानकारी जल्द जिला प्रशासन/स्वास्थ विभाग/सम्बंधित थाना को उपलब्ध कराएं. सही जानकारी देकर शासन को सहयोग देकर कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से लड़ने में अपना सहयोग प्रदान करें और सच्चे नागरिक होने का फर्ज अदा करें.

Last Updated : Apr 10, 2020, 1:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details