रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों (Chhattisgarh government employees) के त्योहार अग्रिम की सीमा बढ़ा दी (State government big gift to Chhattisgarh government employees) है. इसका मतलब ये है कि बड़े त्योहारों के लिए कर्मचारी अगर वेतन से एडवांस लेना चाहता है तो 10 हजार रुपए तक ले सकता है. अभी तक यह सीमा केवल 8 हजार रुपए तक थी. वित्त विभाग ने त्योहार अग्रिम की सीमा बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है.
छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारियों को राज्य सरकार का बड़ा तोहफा
एक तरफ शासकीय कर्मचारी सरकार के खिलाफ हड़ताल पर हैं.दूसरी तरफ शासन ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है.
आदेश में क्या :जारी आदेश के मुताबिक इस मद में एडवांस रकम प्रदेश के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ कार्यभारित और आकस्मिकता सेवा के कर्मचारियों को मिलेगी. यह प्रमुख त्योहारों, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, दशहरा, दीपावली, होली, रक्षा बंधन, ईद-उल-जुहा, ईद-उल-फितर और क्रिसमस पर ही मिलनी है. त्यौहार के लिए एडवांस रकम किसी कर्मचारी को एक कैलेन्डर वर्ष में केवल एक बार ही दी (chhattisgarh state government gift) जाएगी.
पुराना क्लीयर करने पर ही नया एडवांस :जब तक पुराने एडवांस की वसूली नहीं हो जाती तब तक दूसरे एडवांस की पात्रता नहीं होगी. इस एडवांस रकम की वसूली 10 समान मासिक किस्तों में की जानी है. वेतन से समायोजन के लिए रकम की कटौती उसी महीने के वेतन से शुरू हो जाएगी. जिस महीने एडवांस दिया गया है.