छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की तैयारियां पूरी, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दी जानकारी - state news

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. इस मामले में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने शनिवार को प्रेस कांन्फ्रेस की है.उन्होंने तीसरे चरण के मतदान की तैयारियों के बारे में चर्चा की है.

राज्य निर्वाचन आयुक्त
राज्य निर्वाचन आयुक्त

By

Published : Feb 1, 2020, 11:08 PM IST

रायपुर: 3 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होना है, जिसको लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने पत्रकार वार्ता की है. पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि दो चरणों के मतदान सफलतापूर्वक हुए हैं. मतदान के लिए सारी तैयारियां भी पूरी हो गई है, मतदाताओं और मतदान दल को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की तैयारियां पूरी

तीसरे चरण के पंचायत चुनाव से जु़ड़ी अहम जानकारी

  • तीसरे चरण के तहत 27 जिलों के 53 विकासखंडों में होगा मतदान
  • करीब 4,289 ग्राम पंचायतों में होगी वोटिंग
  • 34,986 पंच पद के लिए 84,695 उम्मीदवार मैदान में उतरे
  • 4,082 सरपंच पद के लिए 17,978 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल
  • 1,082 जनपद सदस्य के लिए दंगल में 4,746 उम्मीदवार
  • 143 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 693 उम्मीदवार मैदान में
  • तृतीय चरण में कुल 1,08,112 उम्मीदवार मैदान में हैं

पढ़ें: अर्थशास्त्री हनुमंत यादव से जानिए कैसा है 2020-21 का आम बजट

तीसरे चरण के निर्वाचन के लिए कुल 10 हजार 805 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 3 हजार 132 संवेदनशील मतदान केंद्र और 1 हजार 69 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. इस मतदान में कुल 53 लाख 68 हजार 875 मतदाता भाग लेंगे, जिनमें 26 लाख 93 हजार 144 महिला मतदाता, 26 लाख 75 हजार 696 पुरुष मतदाता और 35 अन्य मतदाता शामिल है.
निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि 24 हजार 725 सीटों निर्विरोध पंच निर्वाचित हुए है. 207 सीटों पर निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुए हैं. 35 सीटों पर निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित हुए हैं. वहीं तीसरे चरण के मतदान में कुल 24 हजार 962 पंच, सरपंच, जनपद सदस्य निर्वाचित हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details