रायपुर: 3 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होना है, जिसको लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने पत्रकार वार्ता की है. पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि दो चरणों के मतदान सफलतापूर्वक हुए हैं. मतदान के लिए सारी तैयारियां भी पूरी हो गई है, मतदाताओं और मतदान दल को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.
तीसरे चरण के पंचायत चुनाव से जु़ड़ी अहम जानकारी
- तीसरे चरण के तहत 27 जिलों के 53 विकासखंडों में होगा मतदान
- करीब 4,289 ग्राम पंचायतों में होगी वोटिंग
- 34,986 पंच पद के लिए 84,695 उम्मीदवार मैदान में उतरे
- 4,082 सरपंच पद के लिए 17,978 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल
- 1,082 जनपद सदस्य के लिए दंगल में 4,746 उम्मीदवार
- 143 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 693 उम्मीदवार मैदान में
- तृतीय चरण में कुल 1,08,112 उम्मीदवार मैदान में हैं