छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः एसटी, एससी छात्रों ने मंत्री प्रेमसाय सिंह के निवास के सामने किया प्रदर्शन - SC students protest for not celebrating ghasidas Jayanti

रायपुर में अनुसूचित जाति छात्रावास के छात्रों ने गुरु घासीदास जंयती के लिए शासन की ओर से व्यवस्था नहीं किए जाने से नाराज होकर शासन के खिलाफ प्रदर्शन किया है.

ST, SC students protest
एसटी,एससी छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 17, 2019, 2:08 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 3:32 PM IST

रायपुरः आदिमजाति कल्याण विभाग के अनुसूचित जाति छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने शासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने प्रदेश के आदिम जाति विकास मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम निवास का घेराव किए.

एसटी,एससी छात्रों का प्रदर्शन

एसटी और एससी छात्रावास में हर साल गुरु घासीदास जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसके लिए विभाग की ओर से भोजन, लाइट, टेंट की व्यवस्था की जाती है, लेकिन इस साल व्यवस्था नहीं होने की वजह से छात्रों ने विरोध कर रहे हैं.

छात्र नेता नागेश्वर ने बताया कि 18 दिसम्बर को संत शिरोमणी गुरु घासीदास की जयंती मनाई जाती है. हर साल आयोजन के लिए विभाग की ओर से व्यवस्थाएं की जाती थी. छात्र नेता ने बताया कि प्रदेश के अन्य सभी महान विभूतियों की जयंती मनाई गई है, लेकिन इस साल गुरु घासीदास की जयंती मनाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंने मांग की है कि बुधवार को होने वाले कार्यक्रम की सारी व्यवस्थाएं विभाग द्वारा कराई जाए.

Last Updated : Dec 17, 2019, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details