रायपुर: राजधानी रायपुर में बीते दिन पति-पत्नी के झगड़े ने 2 महीने के दुधमुंहे बटे को मौत के मुंह में डाल दिया था. इस निरदई मां ने मामूली झगड़े में 2 महीने के मासूम को नदी में फेक दिया था, लेकिन इसी दौरान वहां मौजूद तीन युवकों की नजर उस बच्चे पर पड़ गई. जिन्होंने जान पर खेल मासूम को बचा लिया.
अब इन दोनों युवकों के हिम्मत और साहस को देखते हुए रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने प्रशंसा की है. तीनों युवक दुर्ग जिले के अमलेश्वर के रहने वाले हैं. राकेश देशलहरे पल्लव देवांगन और प्रवीण सारंग जब महिला अपने बच्चे को नदी में फेंक रही थी. उसी वक्त उनकी नजर पड़ी और तीनों ने अपने जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दिया.