छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: SSP ने नवनिर्मित बाईपास का किया निरीक्षण - रायपुर रिंग रोड

रायपुर के टाटीबंध चौक से रिंग रोड 2 होकर बिलासपुर की ओर जाने वाले वाहनों के कारण यातायात का भारी दबाव रहता है. इसे लेकर टाटीबंध से सिलतरा तक 15 किलोमीटर लंबा बाईपास मार्ग का निर्माण किया जा रहा है, इसमें छह अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया है.

ssp-inspects-newly-constructed-bypass-at-ring-road-2-in-raipur
रायपुर के SSP ने नवनिर्मित बाईपास का किया निरीक्षण

By

Published : Jan 9, 2021, 11:32 AM IST

रायपुर: टाटीबंध चौक से रिंग रोड 2 होकर बिलासपुर की ओर जाने वाले वाहनों के कारण यातायात का भारी दबाव रहता है. इससे हमेशा सड़क दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. इस मार्ग पर यातायात के दबाव को कम करने और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर चलने वाले भारी मालवाहक वाहनों के लिए प्रशासन द्वारा बाईपास का निर्माण किया जा रहा है. टाटीबंध से सिलतरा तक 15 किलोमीटर लंबा बाईपास मार्ग का निर्माण किया जा रहा है, इसमें छह अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया है.

रिंग रोड 2 पर यातायात की समस्या और सड़क दुर्घटना न हो, इसके लिए एसएसपी अजय यादव द्वारा सड़क सुरक्षा समिति के विभागों को संयुक्त रूप से इस बाईपास मार्ग का निरीक्षण करने का आदेश दिया गया. साथ ही सुगम यातायात व्यवस्था के लिए कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

यातायात से निपटने कार्ययोजना की गई तैयार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश के बाद यातायात पुलिस रायपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण और थाना उरला के अधिकारियों ने रायपुर-बिलासपुर बाईपास नवनिर्मित मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान भविष्य में आने वाली यातायात समस्याओं के संबंध में विश्लेषण किया गया. वहीं यातायात समस्या से निपटने के लिए कार्ययोजना तैयार कर संबंधित एजेंसी को जल्द से जल्द सुधार कार्रवाई किए जाने के जाने के निर्देश दिए गए.

रायपुर: नियमों को ताक पर कर नो एंट्री में घुस रही बड़ी गाड़ियां, हादसों को दे रहे निमंत्रण

आधे निर्मित बाईपास का किया जा रहा इस्तेमाल

निरीक्षण के दौरान देखा गया कि बहुत से वाहन चालक आधे निर्मित बाईपास का उपयोग कर रहे हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका लगातार बनी हुई है. ऐसे वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई किए जाने के लिए थाना प्रभारी उरला, टाटीबंध और भनपुरी को निर्देशित किया गया है. इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीष ठाकुर, थाना प्रभारी उरला अमित तिवारी, थाना प्रभारी भनपुरी यातायात अजय त्रिपाठी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आशीष नंदी, मनोज गिरे, मैनेजर अनूप कुमार, प्रोजेक्ट कंसल्टेंट प्रमोद कुमार और सड़क निर्माण कंपनी के सेफ्टी मैनेजर बसंत कश्यप मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details