छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: SSP अजय यादव ने ली पहली क्राइम मीटिंग, पेंडिंग केस को लेकर दिए निर्देश

SSP अजय यादव ने पहली क्राइम मीटिंग ली है. इस दौरान थानों में पेंडिंग केस को लेकर SSP ने नाराजगी जताई. सभी थाना प्रभारियों को मामलों के निराकरण के निर्देश दिए गए हैं.

SSP Ajay Yadav took first crime meeting
पहली क्राइम मीटिंग

By

Published : Aug 23, 2020, 3:59 AM IST

रायपुर: SSP अजय यादव ने शनिवार को पहली क्राइम मीटिंग ली. बैठक में एडिशनल एसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद थे. लगभग 5 घंटे तक चली इस बैठक में पेंडिंग मामलों पर थानेवार समीक्षा की गयी. SSP अजय यादव ने बैठक के दौरान कड़े तेवर दिखाते हुए थानों में ज्यादा पेंडिंग मामलो को लेकर नाराजगी जताई है. इसके लिए उन्होंने कई थाना प्रभारियों को कड़ी फटकार भी लगाई और पेंडिंग मामलो के जल्द निराकरण के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने गुंडे बदमाशों और नशे के खिलाफ नकेल कसने की बात कही है.

पढ़ें: SPECIAL: छत्तीसगढ़ में होटल बने कोविड-19 अस्पताल, एसिंप्टोमेटिक मरीजों का हो रहा इलाज

SSP अजय यादव ने कहा कि क्राइम बैठक जिले की पुलिसिंग का रूटीन काम है. यह हर महीने होना चाहिए. इसमें थानों में जो भी पेंडिंग पड़े हुए अपराध है, उनकी समीक्षा की जाती है. समीक्षा के तहत ये देखा जाता है कि किन थानों में पेंडिंग अपराध, पेंडिंग मर्ग और पेंडिंग शिकायतें हैं. उनका निराकरण कैसे हो रहा है. थानावार हर एक थाने की पेंडेंसी क्या है. उसकी भी समीक्षा की जाती है कि आखिर ये मामले पेंडिंग क्यों हैं.

SSP ने बताया कि कई थानों में बहुत सारे पेंडिंग मामले हैं. सभी की समीक्षा की गई है. कई मामलों को नोट भी किया गया है. इसके बाद आगे जो स्पष्टीकरण है सभी को ऑफिस से जारी होगा. कई थानों में पेंडिंग मर्ग भी पाए गए हैं. उन सभी को हम नोटिस दे रहे हैं. जिसका रिटर्न नोटिस भी जाएगा और फॉलोअप भी लिया जाएगा. उन्होंने कहा है कि अगर मामलों को पेंडिंग रखने के लिए लापरवाही पाई जाती है तो दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details