छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: SSP अजय यादव ने ली VIP लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों की मीटिंग

उप-पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने VIP सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और जिला पुलिस बल के अधिकारियों-कर्मचारियों की मीटिंग ली.

पुलिस जवानों की मीटिंग
पुलिस जवानों की मीटिंग

By

Published : Jul 8, 2020, 8:10 PM IST

रायपुर:पुलिस लाइन के पुलिस ट्रांजिट मेस में बुधवार को उप-पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने VIP सुरक्षा में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और जिला पुलिस बल के अधिकारियों-कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली.

अजय यादव ने अधिकारियों और कर्मचारियों से चर्चा करते हुए ड्यूटी के दौरान सुरक्षा संबंधित नियमों का पालन करने, अच्छा ड्रेस पहनने, आमजन में मित्रवत व्यवहार करने, किसी भी परिस्थिति में अवसाद ग्रस्त न होने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

व्यायाम और योग की शिक्षा को अपनाने के निर्देश

पुलिस महानिदेशक के 'स्पंदन अभियान' के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए व्यायाम और योग की शिक्षा को अपनाने के लिए निर्देशित किया. इसके अलावा अपनी व्यक्तिगत, पारिवारिक और मानसिक समस्याओं को उचित तरीके से संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए हिदायत भी दी गई.

उप पुलिस अधीक्षक सहित अन्य रहे उपस्थित

इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक लाइन मणि शंकर चंद्रा, रक्षित निरीक्षक चंद्र प्रकाश तिवारी, सूबेदार अभिजीत भदौरिया सहित छत्तीसगढ़ सशक्त बल के कंपनी कमांडर प्लाटून कमांडर सहित कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.

समय-समय पर ली जाती है बैठक

बता दें, समय-समय पर पुलिस के जवानों की इस तरह की बैठक लेकर उन्हें मार्गदर्शन दिया जाता है. साथ ही उन्हें ड्यूटी के दौरान होने वाली परेशानी या फिर अन्य प्रकार की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास भी किया जाता है. पुलिस के उच्च अधिकारी पुलिस के जवानों को हमेशा जनता और पुलिस के बीच अच्छे संबंध रखने के लिए समझाइश देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details