छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीजः श्रीलंका लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को हराया - raipur sports news

रायपुर में खेले जा रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रीलंका लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 5 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका ने 19 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया.

road-safety-world-series
रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज

By

Published : Mar 7, 2021, 12:06 AM IST

Updated : Mar 7, 2021, 6:45 AM IST

रायपुरः रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त मिली है. उपुल थरंगा की 53 रन और कप्तान तिलकरत्ने दिलशान की 47 रन की ताबड़तोड़ पारी की बदलौत श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया.

वेस्‍टइंडीज लीजेंड्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 157 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका लीजेंड्स ने 19 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. श्रीलंका की तीन मैचों में यह दूसरी जीत रही है. जबकि वेस्टइंडीज की तीन मैचों में ये तीसरी हार रही है.

थरंगा ने जमाया अर्धशतक

157 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को तिलकरत्‍ने दिलशान और सनत जयसूर्या ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. वेस्‍टइंडीज के गेंदबाज सुलेमान बेन ने जयसूर्या को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. जिसके बाद दिलशान और उपुल थरंगा ने खेलना शुरू किया. दिलशान अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. सुलेमान बेन की गेंद पर विकेटकीपर पर्किंस को कैच थमा बैठे. दिलशान ने 37 गेंदों में 8 चौके की मदद से 47 रन बनाए.

8 मार्च को रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज में महिलाओं को फ्री एंट्री

थरंगा रहे नाबाद

उपुल थरंगा ने एक छोर संभाले रखा और 35 गेंदो में 8 चौके की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद रहे. चमारा सिल्‍वा ने 22 रन बनाया. ऑस्टिन ने सिल्‍वा को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके श्रीलंका को तीसरा झटका दिया. इसके बाद टिनो बेस्‍ट ने चिंतका जयसिंघे (7) और अजंता मेंडिस (0) को क्‍लीन बोल्‍ड किया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. थरंगा के साथ रसेल अर्नोल्‍ड 5 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्‍टइंडीज की तरफ से टिनो बेस्‍ट और सुलेमान बेन ने दो-दो विकेट झटके. जबकि ऑस्टिन को एक सफलता मिली.

Last Updated : Mar 7, 2021, 6:45 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details