छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : खेल अलंकरण समारोह, सम्मान पाकर बोले खिलाड़ी - 'देश के लिए मेडल लाने की है तैयारी' - हॉकी खिलाड़ी वैभव सिंह चंदेल

रायपुर में खेल अलंकर समारोह में खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. सम्मान पाने के बाद खिलाड़ियों ने कहा कि वो अब देश के लिए खेलना चाहते हैं.

खेल अलंकर समारोह

By

Published : Aug 30, 2019, 8:41 AM IST

Updated : Aug 30, 2019, 3:02 PM IST

रायपुर : राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राजधानी के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में खेल अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों को सम्मानित कर उन्हें पुरस्कार राशि वितरित की गई.

खेल अलंकर समारोह

पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों ने पुरस्कार प्राप्ति के बाद खुशी जाहिर की. साथ ही बताया कि वह आगे चलकर देश के लिए खेलना चाहते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ और देश का नाम रोशन करना चाहते हैं.

'इंडिया के लिए मेडल लाने की तैयारी'
शहीद पंकज विक्रम सम्मान से सम्मानित हॉकी खिलाड़ी वैभव सिंह चंदेल ने बताया कि, 'वे हॉकी खेलते हैं और गोलकीपर की भूमिका निभाते हैं. ये सम्मान पाकर मुझे बेहद खुशी हो रही है. साथ ही इसे पाकर मैं अपने आप को उत्साहित महसूस कर रहा हूं. आगे मेरी इंडिया टीम से खेलकर इंडिया के लिए मेडल लाने की तैयारी है, जिसके लिए मैं मेहनत करता रहा हूं और आगे भी करूंगा'.

पढ़ें : पोला आज, रंग-बिरंगे खिलौनों और बैलों से सजा बाजार, सीएम ने दी बधाई

'नेशनल खेलने की तैयारी'
दुर्ग की रहने वाली टेबल टेनिस खिलाड़ी प्रियंका सिंह को भी शहीद पंकज विक्रम सम्मान से सम्मानित किया गया है. सम्मान पाकर उन्होंने कहा कि, 'मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं, साथ ही हमारे खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल सेक्रेटरी द्वारा हमारा सपोर्ट किया जा रहा है, और आगे नेशनल खेलने की तैयारियां चल रही है'.

Last Updated : Aug 30, 2019, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details