रायपुर: राजधानी में लॉकडाउन के चलते बंद हुई शराब की दुकानों ने 3 युवकों की जान ले ली. दो युवकों की मौत बुधवार को हो गई थी, जबकि एक युवक की मौत आज इलाज के दौरान हुई.
रायपुर: लॉकडाउन में नहीं मिली शराब तो उठाया ये कदम, तीन युवकों की मौत
लॉकडाउन से जहां गरीब लोगों को खाने-पीने की दिक्कत हो गई है तो वहीं ये लॉकडाउन शराब के आदी लोगों पर भी भारी पड़ रहा है, जिसकी कीमत उन्हें जान देकर चुकानी पड़ रही है.
स्पिरिट पीने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत
दरअसल पूरी घटना गोलबाजार थाना क्षेत्र के बांसटाल की है, जहां 3 युवकों ने शराब नहीं मिलने पर स्प्रिट पी लिया था, जिससे दिनेश समुद्रे और असगर हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरे युवक अजय कुंजाम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन आज सुबह उसने भी दम तोड़ दिया.
गोलबाजार पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति साफ हो गई है. पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि मृतक युवकों को स्प्रिट कहां से मिली.