छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अव्वल आने वाले प्रतिभागियों की यूथ कांग्रेस में प्रवक्ताओं के तौर पर होगी नियुक्ति

युवा कांग्रेस के प्रवक्ता चयन के लिए आयोजित भाषण प्रतियोगिता 'यंग इंडिया के बोल' आज रायपुर से लांच किया गया. भाषण प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों की यूथ कांग्रेस में प्रवक्ताओं के तौर पर नियुक्ति होगी.

यूथ कांग्रेस में प्रवक्ताओं के तौर पर होगी नियुक्ति
यूथ कांग्रेस में प्रवक्ताओं के तौर पर होगी नियुक्ति

By

Published : Sep 15, 2021, 11:54 AM IST

रायपुर: युवा कांग्रेस के प्रवक्ता चयन के लिए आयोजित भाषण प्रतियोगिता 'यंग इंडिया के बोल' आज रायपुर से लांच किया गया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढी राष्ट्रीय प्रवक्ता मैनुद्दीन एचजे, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरित बाल और संजीव शुक्ला सहित अन्य प्रवक्ता उपस्थित रहे.


किसान महापंचायत को सीएम भूपेश बघेल का मिला साथ, कहा- प्रदेश में होगा स्वागत


'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित एक भाषण प्रतियोगिता है. जिसके माध्यम से भविष्य के वक्ताओं की खोज करने का काम किया जा रहा है. साल 2020 में भी यंग इंडिया के बोल के माध्यम से पूरे देश से प्रतिभागी आए थे. जिन्हें अलग-अलग स्तर पर पार्टी ने प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी और उन्हीं में से कुछ लोग आज राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर भी हैं. यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता का चयन किया जाएगा. प्रतियोगिता के पहले चरण में गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रतिभागियों की जानकारी इकट्ठा की जाएगी. इसकी आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2021 है.

दूसरे चरण में अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जिला स्तर पर उन प्रतिभागियों को बुलाकर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसमें जीतने वाले पहले 5 लोगों को जिला प्रवक्ता तत्काल नियुक्त किया जाएगा. तीसरे चरण में अक्टूबर के द्वितीय सप्ताह में जिला स्तर पर विजई प्रतिभागियों की प्रदेश स्तर पर फिर से भाषा प्रतियोगिता होगी और उसमें से पहले 5 प्रतिभागियों को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा.

पूरे देश में हर प्रदेश से चयनित होने वाले पांच पांच प्रतिभागियों की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 14 नवंबर को दिल्ली में रखी गई है. जिसमें जीतने वाले को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में सभी संभाग मुख्यालयों में इसे लांच किया जाएगा और जिला स्तर पर इसका प्रचार प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को गूगल फॉर्म के माध्यम से इसमें आवेदन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details