रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग की ओर से समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत यात्रियों को टिकट लेने के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है, जिससे की वे उचित टिकट लेकर सही कोच में बैठे और अपनी सुखद यात्रा करें.
बता दें कि टिकट चेकिंग अभियान दो दिनों तक चलाया गया, जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग 67 मामलों से 38 हजार 395 रूपए राजस्व प्राप्त हुआ. वहीं अनियमित टिकट के 452 मामलों से 1 लाख 93 हजार 510 रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ. वहीं अन बुकड़ लगेज के 810 मामलों से 82 हजार 170 रूपये का राजस्व मिला. टिकट चेकिंग अभियान में कुल 1329 मामलों से रायपुर रेल मंडल को वाणिज्य विभाग की ओर से 3 लाख 14 हजार 75 रूपए का राजस्व प्राप्त किया गया है.