छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 'मैं से मां' की लेखिका से ETV की खास बातचीत

युवा लेखिका अंकिता जैन साहित्य महोत्सव और राष्ट्रीय किताब मेला में शामिल होने रायपुर पहुंचीं. जहां उन्होंने देश और समाज जैसे समसामयिक मुद्दों पर ETV भारत पर बेबाकी से राय रखी है.

Special talk with young writer Ankita Jain from etv bharat
लेखिका अंकिता जैन ने बेबाकी से रखी बात

By

Published : Feb 19, 2020, 10:21 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 10:53 PM IST

रायपुर: युवा लेखिका अंकिता जैन साहित्य महोत्सव और राष्ट्रीय किताब मेला में शामिल होने रायपुर पहुंची. लेखन और पत्र-पत्रिकाओं में अंकिता जैन जाना पहचाना नाम है. देश के तमाम पत्र-पत्रिकाओं में अंकिता जैन लगातार लिखी और पढ़ी जाती हैं.

'मैं से मां' की लेखिका से ETV की खास बातचीत

बता दें कि अंकिता की किताब 'मैं से मां' पाठकों के बीच अच्छी खासी लोकप्रिय है. अंकिता की किताबों को काफी पसंद की जाती हैं. अंकिता कई पत्र-पत्रिकाओं में मां इन मेकिंग कॉलम के लिए पाठकों के बीच काफी पसंद की जाती हैं. अंकिता देश और समाज जैसे समसामयिक मुद्दों पर ETV भारत पर बेबाकी से राय रखी.

ETV भारत पर लेखिका अंकिता ने बेबाकी से रखी बात
Last Updated : Feb 19, 2020, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details