रायपुर: युवा लेखिका अंकिता जैन साहित्य महोत्सव और राष्ट्रीय किताब मेला में शामिल होने रायपुर पहुंची. लेखन और पत्र-पत्रिकाओं में अंकिता जैन जाना पहचाना नाम है. देश के तमाम पत्र-पत्रिकाओं में अंकिता जैन लगातार लिखी और पढ़ी जाती हैं.
रायपुर: 'मैं से मां' की लेखिका से ETV की खास बातचीत
युवा लेखिका अंकिता जैन साहित्य महोत्सव और राष्ट्रीय किताब मेला में शामिल होने रायपुर पहुंचीं. जहां उन्होंने देश और समाज जैसे समसामयिक मुद्दों पर ETV भारत पर बेबाकी से राय रखी है.
लेखिका अंकिता जैन ने बेबाकी से रखी बात
बता दें कि अंकिता की किताब 'मैं से मां' पाठकों के बीच अच्छी खासी लोकप्रिय है. अंकिता की किताबों को काफी पसंद की जाती हैं. अंकिता कई पत्र-पत्रिकाओं में मां इन मेकिंग कॉलम के लिए पाठकों के बीच काफी पसंद की जाती हैं. अंकिता देश और समाज जैसे समसामयिक मुद्दों पर ETV भारत पर बेबाकी से राय रखी.
Last Updated : Feb 19, 2020, 10:53 PM IST