रायपुर: आज से 50 साल पहले छत्तीसगढ़ी फिल्म के बारे में जब कोई सोच भी नहीं सकता था, उस दौरान निर्देशक और लेखक मनु नायक ने पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म "कहि देबे संदेश" का निर्माण किया था. जो छत्तीसगढ़ में ही शूट की गई थी. रायपुर पहुंचे 84 साल के मनु नायक ने फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
आज छत्तीसगढ़ राज्य को 20 साल हो चुके हैं, लेकिन 50 साल पहले छत्तीसगढ़ राज्य और छत्तीसगढ़ी फिल्मों के बारे में सूचना और फिर बनाना कोई मामूली काम नहीं था.
पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म "कहि देबे संदेश" का निर्माण करने वाले मनु नायक रायपुर दौरे के बीच ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए फिल्म को लेकर अपने अनुभव शेयर किए हैं. कही देबे संदेश वह फिल्म थी जिसमें छुआछुत जैसी सामाजिक कुरीति को दिखाते हुए समानता का मैसेज दिया गया था.