छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म 'कहि देबे संदेश' के निर्देशक मनु नायक से खास बातचीत - first chhattisgarhi film

पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म 'कहि देबे संदेश' के निर्देशक मनु नायक रायपुर पहुंचे थे. ETV भारत ने बातचीत करते हुए मनु नायक ने फिल्म से जुड़े अनुभव शेयर किए.

Special talk with manu nayak in raipur
निर्देशक मनु नायक

By

Published : Mar 2, 2020, 10:47 PM IST

रायपुर: आज से 50 साल पहले छत्तीसगढ़ी फिल्म के बारे में जब कोई सोच भी नहीं सकता था, उस दौरान निर्देशक और लेखक मनु नायक ने पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म "कहि देबे संदेश" का निर्माण किया था. जो छत्तीसगढ़ में ही शूट की गई थी. रायपुर पहुंचे 84 साल के मनु नायक ने फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

निर्देशक मनु नायक से खास बातचीत

आज छत्तीसगढ़ राज्य को 20 साल हो चुके हैं, लेकिन 50 साल पहले छत्तीसगढ़ राज्य और छत्तीसगढ़ी फिल्मों के बारे में सूचना और फिर बनाना कोई मामूली काम नहीं था.

पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म "कहि देबे संदेश" का निर्माण करने वाले मनु नायक रायपुर दौरे के बीच ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए फिल्म को लेकर अपने अनुभव शेयर किए हैं. कही देबे संदेश वह फिल्म थी जिसमें छुआछुत जैसी सामाजिक कुरीति को दिखाते हुए समानता का मैसेज दिया गया था.

मोहम्मद रफी ने दी थी आवाज

उस दौर की सुपरहिट फिल्म रही फ़िल्म 'कहि देबे संदेश' के गीतों में बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार मोहम्मद रफी, महेंद्र कपूर, मन्ना डे, सुमन कल्याणपुर जैसे फनकारों ने आवाज दी थी.

पलारी में शूट हुई थी फिल्म

मनु नायक बताते हैं कि यह पूरी फिल्म राजधानी रायपुर से 70 किलोमीटर दूर पलारी जो अब बलौदा बाजार जिले में आता है वहां शूट की गई थी. उन्होंने पूरी फिल्म पलारी में शूट करने के पीछे का कारण भी बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details