छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू को कहिए 'नो'

दुनिया भर में 31 मई को 'नो टोबैको डे' यानी 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस' मनाया जाता है. इस दिन लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जाता है. जानिए तंबाकू सेवन से क्या नुकसान हो सकते हैं.

world no tobacco day
विश्व तंबाकू निषेध दिवस

By

Published : May 30, 2020, 11:25 PM IST

रायपुर: धूम्रपान और तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. कभी पोस्टर तो कभी बैनर के जरिए अकसर तंबाकू निषेध के संदेश दिखाई देते हैं. इन्हीं जागरूकता अभियानों को बल देने के लिए दुनिया भर में 31 मई को 'नो टोबैको डे' यानी विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. बावजूद इसके, हमारे देश में तंबाकू सेवन करने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. जिससे लोग गंभीर बीमारियों की गिरफ्त में आ जाते हैं. इन्हीं जागरूकता अभियानों को बल देने के लिए दुनिया भर में 31 मई को 'नो टोबैको डे' यानी 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस' मनाया जाता है. इस दिन लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जाता है. तंबाकू का सेवन करना हमारे लिए किस तरह जानलेवा हो सकता है. विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल एक थीम के मुताबिक मनाया जाता है. हर बार इसकी एक थीम निर्धारित की जाती है. जैसे कि इस बार तंबाकू निषेध दिवस की थीम, युवाओं को इस इंडस्ट्री के हथकंडों से बचाना और उन्हें तंबाकू और निकोटीन के इस्तेमाल से रोकना है.

विश्व तंबाकू निषेध दिवस

कैंसर विभाग के संचालक और सहायक प्राध्यापक डॉक्टर विवेक चौधरी के ने बताया कि देश में लगभग 90% लोग कैंसर से पीड़ित हैं. बात अगर तंबाकू सेवन की की जाए तो इससे देश में लगभग 40 से 50% मरीज कैंसर के हैं. तंबाकू सेवन से मुख्यतः मुंह और गले का कैंसर होता है. देश में हर साल लगभग 25 लाख मरीज कैंसर जैसी बीमारी का शिकार होते हैं. छत्तीसगढ़ में कैंसर मरीजों की संख्या की बात की जाए तो हर साल लगभग 70 हजार मरीज कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित होते हैं. इसके साथ ही लोग गुड़ाखू मंजन का भी जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. डॉ. विवेक ने बताया कि गुड़ाखू में गुड़ और तंबाकू का मिश्रण होता है और इससे होने वाले कैंसर से महिला और बच्चे ज्यादा ग्रसित होते हैं.

पढ़ें:SPECIAL : गायब हुई शू मार्केट की चमक, लॉकडाउन से धंधा हुआ मंदा

तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान

  • मुंह से बदबू आना
  • दांत खराब होना
  • आंखें कमजोर होना
  • फेफड़े खराब होना
  • हृदय रोग का खतरा
  • फेफड़ों और मुंह का कैंसर
    विश्व तंबाकू निषेध दिवस

सोचने समझने की शक्ति पर पड़ता है असर

मनोवैज्ञानिक जेसी अजवानी का कहना है कि लत लग जाने के बाद इंसान लगातार तंबाकू, सिगरेट और गुटका जैसी चीजों का सेवन करता है. जिसके कारण उनकी मानसिक स्थिति के साथ ही सोचने समझने की शक्ति भी कम हो जाती है. ऐसी स्थिति में इलाज कराने के लिए परिवार के पास जमा पूंजी भी कम पड़ जाती है. मनोवैज्ञानिक का यह भी मानना है कि कैंसर से पीड़ित इंसान को इस दौरान असहनीय पीड़ा होती है. तंबाकू के सेवन या लत को कम करने या छोड़ने के लिए लोगों को मनोवैज्ञानिक की सलाह या फिर कैंसर संबंधी डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

पढ़ें:रायपुर: लॉकडाउन ने वेडिंग फोटोग्राफरों को किया हताश

सामाजिक संगठन लगातार कर रहे प्रयास

तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा जैसे चीजों के सेवन के संबंध में जब हमने सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति उपाध्याय से बात की तो उनका कहना है कि पिछले कई साल से तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है. लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन और तमाम समाजिक संगठन भी लोगों को लगातार इससे जागरूक कर रहा है और तंबाकू के इस्तेमाल से बचने की सलाह भी दे रहा है. जिससे कैंसर जैसी बीमारी से बचा जा सके. सामाजिक कार्यकर्ता का मानना है कि इस लॉकडाउन के समय में कुछ महीने तक बीड़ी, सिगरेट, गुटखा और तंबाकू जैसे प्रोडक्ट की बिक्री भी बंद हो गई थी. जिससे लोग इसके बिना भी जीना सीख गए थे.

कैंसर के आंकड़े

1987 में पहली बार मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस

तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों की वजह से मृत्यु दर में लगातार बढ़त को देखते हुए साल 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे एक महामारी घोषित किया था. पहली बार 7 अप्रैल 1988 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी स्थापना की वर्षगांठ पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया था. बाद में इसके लिए एक तारीख निर्धारित की गई और हर साल 31 मई को पूरे विश्व में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाने लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details