रायपुर: इन दिनों छत्तीसगढ़ में जल संकट गहराता जा रहा है. लगातार बारिश की कमी और सूखे से परेशान किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं. ऐसे में किसान की बेटी अंजली ने इस समस्या से अपने पिता और बाकि किसानों को निजात दिलाने के लिए एक ऐसी वाटर मोटर बनाई है, जो घर बैठे खेतों में पानी पहुंचा सकती है. इसकी खास बात यह है कि ये उपकरण बिजली से नहीं बल्कि लैपटॉप और फोन से संचालित किया जाता है.
जगन्नाथ राव दानी शाला कोई प्राइवेट नहीं बल्कि सरकारी स्कूल है. यहां पढ़ने वाली छात्र अंजली ने चार छात्राओं के साथ मिलकर वाटर मोटर का अविष्कार किया है. अगर ये बड़े पैमाने पर एग्जीक्यूट किया जाए तो इस वाटर मोटर की खासियत यह है कि किसान इससे घर बैठ अपने खेतों की सिंचाई कर पाएंगे. स्मार्टफोन या लैपटॉप के जरिए घर पर बैठे ही खेत की सिंचाई हो जाएगी.
'जरूरत पूरी होने पर पानी खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा'
इस उपकरण की खास बात यह भी है कि जरूरत के मुताबिक खेतों में पानी पहुंचाया जा सकता है. वहीं जरूरत पूरी होने पर पानी खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा. इस उपकरण के अविष्कार के बाद किसानों की जिंदगी बदल सकती है. हालांकि इस उपकरण का दायरा छोटा है यदि इस पर ध्यान देकर एक्सपर्ट की सलह ली जाए तो इसका इस्तेमाल बड़े स्तर पर किया जा सकता है.