रायपुर: कोरोना वायरस का संक्रमण छत्तीसगढ़ की जेलों में भी पहुंच गया है. बलौदाबाजार की जेल में कैदी के कोरोना संक्रमित होने के बाद हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने राज्य की सभी जेलों में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी की गई एडवाइजरी का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जेल एडमिनिस्ट्रेशन भी कड़ाई के साथ रूल्स को फॉलो कर रहा है.
कोरोना संक्रमण से बंदियों को बचाने के लिए जेल में किए गए सभी व्यवस्थाओं को लेकर ईटीवी भारत से जेल डीआईजी के के गुप्ता ने खास बातचीत की. इस दौरान गुप्ता ने जेल के सभी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था
गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की सभी बंदियों को मास्क लगाने के लिए दिए गए हैं. जेलों में हाथ धोने की व्यवस्था की गई है. हर एक बैरेक के बाहर पानी की टंकियां और साबुन की व्यवस्था की गई है. बंदियों के लिए हैंड सेनीटाइजर की व्यवस्था भी की गई है.
एक महीने के लिए किया जाता है क्वॉरेंटाइन
केके गुप्ता ने बताया कि जेलो में क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की गई है. अगर कोई नया कैदी जेल में आता है तो उसको 14 दिन अलग बैरेक में रखते हैं. 14 दिन पूरे हो जाने के बाद उसे अलग दूसरे बैरेक में रखा जाता है. इस तरीके से लगभग 28 से 30 दिन तक नया बंदी जेल में क्वॉरेंटाइन रहता है. इस बीच में मेडिकल जांच होती है और स्वस्थ पाए जाने पर इनको अन्य बंदियों के साथ बैरेक में रहने के लिए भेजा जाता है.
संदिग्ध पाए जाने पर तत्काल कोरोना टेस्ट के निर्देश
गुप्ता ने कहा कि इस बीच यदि किसी को सर्दी खांसी या अन्य इसी तरह की बीमारी या सांस लेने में तकलीफ होती है और वह संदिग्ध पाए जाते हैं, तो ऐसे लोगों को तत्काल कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश सभी जेलों को दिए गए हैं.