रायपुर:छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद एक गंभीर समस्या है. कोविड 19 महामारी और लॉकडाउन के बीच भी प्रदेश में नक्सली गतिविधियां कम नहीं हुई हैं. हाल ही में राजनांगदगांव और बीजापुर में हुई मुठभेड़ के अलावा बस्तर में लगातार नक्सल एक्टिविटी देखी जा रही है. कुछ दिन पहले संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दुनियाभर के चरमपंथी संगठनों, सरकार से शांति से रहने और कोरोवा वायरस से लड़ने की अपील की थी. जिसके बाद फिलीपींस में सक्रिय माओवादी संगठनों और वहां की सरकार के बीच एक समझौता भी हो गया.
इस समझौते के बाद भारत में नक्सल समस्या को करीब से देखने वाले जानकारों ने भी अपील की थी कि क्यों न हमारे देश में भी इस तरह का कोई कदम उठाया जाए. साथ ही इससे भविष्य के लिए भी एक रोड मैप तैयार किया जाए, लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि इस अवसर को आदिवासियों के कथित हितैषी बनने वाले नक्सलियों ने न तो कोई पहल की और न ही सरकार की ओर से इस तरह के कोई संकेत दिए गए.
थमा है देश लेकिन नहीं थम रहे नक्सली, 2 हफ्ते में 15 से अधिक वारदातों को दिया अंजाम
नक्सलियों ने कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान भी नक्सली और जवानों के बीच झड़प और मुठभेड़ की खबरें आती रही हैं. नक्सलियों ने इस दौरान अपनी जन अदालत लगाकर कई बेकसूर ग्रामीणों को सजा भी सुनााई. इनमें से कुछ को मौत के घाट भी उतार दिया. वहीं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, सड़क को काटना, पुलिया उड़ा देना, छोटी मोटी घटना वे लगातार अंजाम देते रहे हैं.
पुलिस मुख्यालय से मिले 24 मार्च से 8 मई तक के आंकड़े-
- 7 मुठभेड़
- 3 ब्लास्ट
- 5 नक्सली मारे गए
- 43 नक्सली गिरफ्तार
- 3 आत्मसमर्पित नक्सली
- 1 सहायक आरक्षक शहीद
- 3 पुलिस जवान घायल
- 10 हथियार जब्त
- 13 लैंडमाइंस जब्त
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान भी लगातार नक्सली क्षेत्रों में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है. नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.
कोंडागांव: सुरक्षाबलों ने 2 इनामी नक्सलियों को किया गिरफ्तार