राजनांदगांव:कहते हैं हजारों शब्दों से ज्यादा एक तस्वीर कह जाती है. तस्वीरों की एक और खास बात है कि वो वक्त को भी रोक सकती है. तस्वीरें हमारी जिंदगी के हर लम्हे को संजोकर रखती है. फोटोग्राफी एक ऐसा अविष्कार है, जिसमें हम अपने अच्छे-बुरे लम्हों को कैद कर सकते हैं. फोटोग्राफी न सिर्फ लम्हों को कैद करने का एहसास है, बल्कि ये एक पैशन है, जिसके लिए कुछ दीवाने किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. आज विश्व फोटोग्राफी दिवस पर हम आपको राजनांदगांव के एक ऐसे ही फोटोग्राफर से मिला रहे हैं.
अशोक श्रीवास्तव ने 1995 में फोटोग्राफी शुरू की थी और तब से लेकर आज तक वे दिव्यांग, गरीब और लवारिस लाशों की फ्री में फोटों खींचते आ रहे हैं. अशोक बताते हैं कि गरीब बच्चों में फोटो खिंचवाने की ललक को देखते हुए उन्होंने गरीब और बेसहारा लोगों की मदद और निःशुल्क फोटोग्राफी करने का फैसला लिया था.
पढ़ें: SPECIAL: ढोकरा आर्ट के शिल्पकारों पर कोरोना की मार, कहीं गुम न हो जाए छत्तीसगढ़ की पहचान
अशोक बताते हैं कि वे फोटोग्राफी के क्षेत्र में तकरीबन 40 साल से ज्यादा का समय बिता चुके हैं. उन्होंने एक छोटे से स्टूडियो से फोटोग्राफर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. वे बताते हैं कि 15 साल तक स्टूडियो में काम करने के दौरान वे अक्सर गरीब तबके के बच्चों को पैसे न होने के कारण स्टूडियो से मायूस होकर जाते देखा करते थे. इस बात की हमेशा उन्हें कसक रहती थी, इसलिए उन्होंने मन में ठान लिया था कि जब उनका खुद का स्टूडियो तैयार होगा, तो वह गरीब, बेसहारा और दिव्यांग लोगों की निःशुल्क फोटो खींचेंगे.
स्टूडियो खोलते ही शुरू की फोटोग्राफी
अपना स्टूडियो खोलते ही अशोक ने बेसहारा लोगों की मदद के लिए फ्री में फोटोग्राफी शुरू कर दी. अशोक बताते हैं कि वे आज भी स्टूडियो में बीपीएल कार्ड लेकर पहुंचने वाले हर व्यक्ति के पूरे परिवार की फोटो फ्री में खींचा करते हैं. वे कहते हैं कि इस काम से उन्हें बेहद सुकून मिलता है. उनका कहना है कि अपने बच्चों को भी वे इसी रास्ते पर चलने के लिए समझाएंगे.
लावारिस लाशों की फोटोग्राफी