छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

क्या है 2021 में युवाओं का संकल्प और नए साल की सेलिब्रेशन की तैयारी? - 2021 में युवाओं का संकल्प

कोरोना वायरस की मार सभी तीज-त्योहारों पर पड़ी है. अब नए वर्ष 2021 भी कोरोना से अछूता नहीं रहेगा. कोरोना के बंदिशों के बीच नए साल को सेलिब्रेट करना पड़ेगा. सरकार ने नए साल के जश्न के लिए कई गाइडलाइन्स जारी किए हैं. युवाओं ने 2021 में कई संकल्प लिए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

special-story-about-resolution-and-celebration-of-youth-in-new-year-2021-in-raipur
2021 में युवाओं का संकल्प और नए साल सेलिब्रेशन पर विशेष स्टोरी

By

Published : Dec 31, 2020, 8:41 PM IST

रायपुर: नए साल को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. जश्न और बधाइयों का सिलसिला शुरू हो चुका है. कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने न्यू ईयर के मौके पर गाइडलाइन जारी की है. साल 2020 लोगों के लिए मुश्किलों भरा और चुनौतीपूर्ण रहा है. अब लोगों और युवाओं को नए साल से काफी उम्मीदें हैं.

2021 में युवाओं का संकल्प और नए साल सेलिब्रेशन पर विशेष स्टोरी

ETV भारत की टीम ने नए साल को लेकर युवाओं से बातचीत की. युवाओं ने बताया कि नए साल को लेकर उन्हें काफी उम्मीदें हैं. हर साल वे साल का आखिरी दिन बड़ी धूमधाम से मनाते थे. इस बार कोरोना की वजह से न्यू ईयर काफी शांतिपूर्ण ढंग से मनाएंगे. सरकार के दिए हुए गाइडलाइन्स का पालन करेंगे.

रायपुर में नए साल सेलिब्रेशन को लेकर तैयारियां पूरी

बूढ़ा तालाब और मरीन ड्राइव पर सेलिब्रेट करेंगे न्यू ईयर

युवा ने बताया कि इस साल वे नए साल अपने परिवार और दोस्तों के साथ घर पर ही मनाएंगे. कुछ लोगों ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से भीड़भाड़ वाले इलाकों में नहीं जा सकते. न्यू ईयर के अगले दिन परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जाएंगे. रायपुर में बने पिकनिक स्पॉट बूढ़ा तालाब और मरीन ड्राइव पर जाएंगे. अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे.

पिकनिक स्पॉट और बूढ़ा तालाब पर जश्नुमा माहौल

युवाओं का न्यू ईयर रेजोल्यूशन क्या है?
युवाओं ने बताया कि पूरी दुनिया के लिए साल 2020 काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. इस साल ने हमें काफी कुछ सिखाया है. अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता सिखाया. अपने परिवार के साथ रहना सीखा. युवाओं ने कहा कि 2020 में कोरोना के कारण बहुत से लोगों की नौकरी छिन गई. बहुत से लोग सड़क पर आ गए.

नए साल सेलिब्रेशन को लेकर तैयारियां

युवाओं को नए साल से काफी उम्मीदें

युवाओं का कहना है कि 2020 में हमें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. हमने सीखा है कि किसी भी हालत में अपने परिवार के साथ रहना चाहिए. इसीलिए नए साल में हमने रेजोल्यूशन लिया है. हम अपने परिवार के साथ रहकर ही अपने शहर में छोटा-मोटा काम करेंगे. अपने परिवार के साथ ही रहेंगे.

न्यू ईयर को लेकर पुलिस व्यवस्था काफी सतर्क
नए साल में जय स्तंभ चौक से लेकर नया रायपुर और जीरो पॉइंट तक पुलिस ने बैरिकेडिंग की गई है. बैरिकेडिंग लगाकर जांच की जा रही है. जेई रोड से विधानसभा तक पुलिस का फोकस ज्यादा रहेगा. इन रास्तों पर 12 चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं. हर जगह संदिग्ध गाड़ियों की जांच होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details