छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: कोरोना को हराने रेलवे मुस्तैद, इस तरह कर रहा यात्रियों की सुरक्षा

रायपुर रेलवे स्टेशन पर कोरोना के मद्देनजर खास सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. यात्रियों और प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, साथ ही उनका पूरा डेटा भी रखा जा रहा है.

special checking of passengers at raipur railway station
रायपुर रेलवे स्टेशन पर कोरोना के मद्देनजर खास सुरक्षा इंतजाम

By

Published : Jun 10, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 2:26 PM IST

रायपुर:बीते तीन महीने से लॉकडाउन में रहने के बाद यहां-वहां फंसे लोग ट्रेन शुरू होने के बाद अब अपनी मंजिल पर पहुंच रहे हैं. 12 मई से छत्तीसगढ़ में श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, तो वहीं 1 जून से रेलवे यात्रियों के लिए 200 स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इन स्पेशल ट्रेन में 4 ट्रेन दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से होकर गुजर रही है, जिनमें राजधानी, हावड़ा-अहमदाबाद, बॉम्बे हावड़ा मेल, गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस है.

रायपुर रेलवे स्टेशन पर कोरोना के मद्देनजर खास सुरक्षा

यात्रियों के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन में खास इंतजाम

ऐसे में दूसरे राज्यों से यात्रा कर प्रदेश में पहुंचने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए रायपुर रेलवे मंडल ने खास इंतजाम किए हैं. सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके बाद उनके ब्लड सैंपल भी लिए जा रहे हैं. बल्ड सैंपल लेने के बाद उनके हाथों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. यात्रियों की जांच के साथ ही उनके बैग्स और दूसरे सामान भी सैनिटाइज किए जा रहे हैं. इस पूरे प्रोसेस के बाद सभी यात्रियों का नाम, पता, फोन नंबर और उनके यात्रा का विवरण भी लिया जा रहा है, ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क किया जा सके. रायपुर स्टेशन पर सभी यात्रियों के लिए मेडिकल जांच की पूरी व्यवस्था की गई है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. इसके साथ ही मास्क पहनना हर यात्रियों के लिए अनिवार्य है.

थर्मल स्क्रीनिंग के साथ नाम-पता भी

बता दें कि रोजाना करीब 500 से 600 यात्री इन ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं, वहीं दूसरे राज्यों से आ रहे यात्रियों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. प्रदेश के दूसरे जिले से रायपुर आ रहे यात्रियों का नाम-पता लिखकर उन्हें जाने दिया जा रहा है. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रायपुर रेलवे स्टेशन में करीब डेढ़ घंटे पहले बुलाया जा रहा है.

प्रवासी मजदूरों को भेजा जा रहा सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर

वहीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन से छत्तीसगढ़ पहुंच रहे श्रमिकों की पूरी जानकारी लेकर और स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें राज्य सरकार के सुपुर्द किया जा रहा है. जिसके बाद उन्हें बसों के जरिए संबंधित जिले रवाना किया जा रहा है. जहां श्रमिकों को सरकार की तरफ से बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहना अनिवार्य है.

रेलवे की व्यवस्था से संतुष्ट यात्री

रायपुर पहुंचने वाले यात्रियों से जब ETV भारत ने बात की, तो लोगों ने बताया कि उन्होंने ट्रेन की टिकट ऑनलाइन बुक की थी और यात्रा के दौरान ट्रेन में किसी भी तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ा. साथ ही यात्रा के दौरान रेलवे की तरफ से की गई व्यवसथाओं से सभी यात्री संतुष्ट भी दिखे.

ETV भारत से बातचीत में रायपुर DCM विपिन वैष्णव ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए की गई तैयारियों के बारे में बताया.

  • रेलवे स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट पॉइंट अलग
  • हर आने-जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग
  • सभी यात्रियों का रखा जा रहा विवरण
  • दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजर रही 4 ट्रेनें
  • राजधानी, हावड़ा-अहमदाबाद, मुंबई-हावड़ा मेल, गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • हर रोज स्पेशल ट्रेन से 500 यात्री रायपुर पहुंच रहे हैं.
  • करीब 400 यात्री रायपुर रेलवे स्टेशन से यात्रा कर रहे हैं.
  • रोजाना हजारों श्रमिक रायपुर पहुंच रहे हैं.
  • यात्रियों का होम क्वॉरेंटाइन में रहना अनिवार्य.
  • श्रमिकों को राज्य सरकार के सुपुर्द किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में 1200 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से छत्तीसगढ़ में संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 5 लोगों की अब तक कोरोना वायरस से मौत भी हो चुकी है. कोरोना संक्रमितों का ये आंकड़ा प्रवासी मजदूरों के पहुंचने के बाद और प्रदेश को अनलॉक करने के बाद अचानक बढ़ गया है, जिसे देखते हुए रेलवे ने अपनी तैयारियां और भी और पुख्ता कर दी हैं.

Last Updated : Jun 10, 2020, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details