रायपुर: राजधानी में लगातार चाकूबाजी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही शहर के सबसे व्यस्त रहने वाले जयस्तंभ चौक पर सरेआम चाकूबाजी हुई थी. जिसके बाद रायपुर आईजी और रायपुर एसएसपी ने सीएसपी और और सभी थाना टीआई के साथ एक विशेष मीटिंग की थी. बैठक में चाकूबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. रायपुर एसएसपी अजय यादव ने कानून व्यवस्था के को देखते हुए एडिशनल एसपी (शहर) लखन पटले को चाकूबाजी, आर्म्स एक्ट के प्रकरण के पुराने आरोपियों की चेकिंग कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
एएसपी के निर्देश के बाद सभी थाना प्रभारी अलग-अलग टीमों का गठन कर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी और आर्म्स एक्ट के आरोपियों की चेकिंग कर रहे हैं. चेकिंग के दौरान जो भी सक्रिय पाए जा रहे हैं, या उनके कब्जे से चाकू बरामद किया जा रहा है, तो ऐसे आरोपियों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कर किया जा रहा है. साथ ही उन पर अग्रिम कार्रवाई भी की जा रही है. एएसपी लखन पटले ने रायपुर शहर के विभिन्न थाने जैसे सरस्वती नगर थाना, खमतराई थाना, गंज थाना, गुढ़ियारी थाना, कोतवाली थाना, सिविल लाइन, पुरानी बस्ती थाना, आजाद चौक और उरला थाना के पिछले 5 साल में चाकूबाजो और आर्म्स एक्ट के आरोपियों की चेकिंग करने का निर्देश दिया है.
चाकूबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश
सिविल लाइन थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि रायपुर शहर में लगातार बढ़ रहे चाकूबाजी के मामले को गंभीरता से लेते हुए रायपुर एसएसपी अजय यादव ने विशेष मुहिम चलाई है. पिछले 5 सालों में चाकूबाजों और आर्म्स एक्ट के आरोपियों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में सिविल लाइन थाना में भी चाकूबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.