रायपुर: हर बच्चे की ख्वाहिश होती है कि वो अपने माता-पिता की आरजू को पूरा करें. रायपुर की रहने वाली आरजू शर्मा ने अपने पेरेंट्स के आरजू पूरा करते हुए 97 परसेंट के साथ रायपुर सिटी में दूसरा स्थान हासिल किया है. आरजू 12वीं की छात्रा थीं. वे कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा थीं.
CBSE RESULTS: रायपुर सिटी की सेकंड टॉपर आरजू ने कहा- डेली रीडिंग से ही मिलती है कामयाबी - रायपुर न्यूज
रायपुर की रहने वाली आरजू शर्मा ने 12वीं कक्षा में 97 परसेंट के साथ रायपुर सिटी में दूसरा स्थान हासिल किया है.
आरजू शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने शुरू से ही पढ़ाई की. सेशन के शुरुवात से ही पढ़ाई की और एक शैड्यूल तैयार किया. शैड्यूल के आधार पर ही पढ़ाई की.
आरजू बताती हैं कि उन्होंने अपनी रूटीन लाइफ जारी रखी और वे रोज पढ़ाई करती थी, जिसके कारण परीक्षाओं के समय उन पर एक साथ प्रेशर नहीं आया. उन्होंने कहा कि मेरे पेरेंसट ने मेरा बहुत साथ दिया. घर में मुझे वो माहौल प्रोवाइड करवाया गया जो कि मुझे चाहिए था. किसी भी चीज के लिए मुझे प्रेसराइज नहीं किया गया.