छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन खुलने के बाद सड़क दुर्घटनाएं बढ़ीं: स्पेशल डीजी आरके विज

न्यू सर्किट हाउस में सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम में स्पेशल डीजी आरके विज शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमें यातायात नियमों के प्रति सख्त और जागरूक होना पड़ेगा.

concluding program of Road Safety Month
सड़क सुरक्षा माह के समापन में शामिल हुए स्पेशल डीजी आरके विज

By

Published : Feb 18, 2021, 4:30 AM IST

Updated : Feb 18, 2021, 2:17 PM IST

रायपुर:न्यू सर्किट हाउस में सड़क सुरक्षा माह का समापन किया गया. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले स्कूली बच्चों, डॉक्टर और सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर स्पेशल डीजी आरके विज, कलेक्टर एस भारतीदासन और एसएसपी अजय यादव सहित ट्रैफिक विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के समापन समारोह में माना दिव्यांग स्कूल के बच्चों ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक गीत भी प्रस्तुत किया.

सड़क सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम

समापन कार्यक्रम में स्पेशल डीजी आरके विज ने कहा कि मध्य प्रदेश के सीधी में हादसा हुआ है. इस बस की क्षमता 38 यात्रियों की थी, लेकिन इस हादसे में 51 यात्रियों की मौत हो गई. लोग जब तक जागरूक नहीं होंगे, तब तक सड़क दुर्घटनाओं को कम करना मुश्किल होगा. लॉकडाउन खुलने के बाद सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं. पुलिस सख्ती से कार्रवाई तो करती है, लेकिन लोग विरोध करते हैं.

जशपुर: 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन

ओवर स्पीड हादसे का बड़ा कारण

आरके विज मानते हैं कि पुलिसकर्मी भी कभी-कभी गलती करते हैं. ऐसे में हम सब को सुधार करना होगा. 60% से ज्यादा मौत सड़क दुर्घटना में ओवर स्पीड के कारण होती है. स्पेशल डीजी ने कहा कि 17 से 18% एक्सीडेंट ऐसे होते हैं, जिसमें यह पता नहीं चलता की एक्सीडेंट किसने किया है. दुर्घटना में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा दुपहिया वाहन चालकों की होती है. इसमें बदलाव लाने की आवश्यकता है. मानसिकता भी बदलने की जरूरत है. बहुत सारे पुलिसकर्मियों के ड्राइवर सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं. इस पर हमें सख्त होना पड़ेगा.

ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई

पहले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता था. लेकिन इस साल यह आयोजन 1 सप्ताह का ना होकर 1 महीने का था. जिसकी शुरुआत 18 जनवरी से हुई थी. 17 फरवरी को इसका समापन किया गया. इस पूरे सड़क सुरक्षा माह के दौरान रायपुर यातायात पुलिस की ओर से 32 गांव में जाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई. यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.

Last Updated : Feb 18, 2021, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details