रायपुर:दक्षिण पश्चिम मानसून 23 जून को छत्तीसगढ़ में दस्तक देने के साथ ही अब पूरे प्रदेश में सक्रिय हो गया है. इसकी आधिकारिक घोषणा मौसम विभाग ने कर दी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. बात अगर राजधानी की करें तो राजधानी में रविवार की सुबह से झमाझम बारिश हो रही है. उमस और गर्मी पूरी तरह से गायब हो चुकी है. पिछले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 7 से 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
पूरे छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून शनिवार को सक्रिय हो गया है. आने वाले 2 दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है. मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. एक ऊपरी हवा का चक्रवाती चक्रवात उत्तरी ओडिशा पश्चिम बंगाल तट से सटे उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तरी पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश के मध्य भाग के ऊपर स्थित है. चक्रीय चक्रवात उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित चक्रीय चक्रवात समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है.- मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी
भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट: