छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Southwest Monsoon: पूरे छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून हुआ सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने किसानों को खेती कार्य शुरू कर देने को कहा है. प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर 24 से 48 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया है. Weather Update Today

Southwest monsoon active
छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून

By

Published : Jun 25, 2023, 9:25 AM IST

रायपुर:दक्षिण पश्चिम मानसून 23 जून को छत्तीसगढ़ में दस्तक देने के साथ ही अब पूरे प्रदेश में सक्रिय हो गया है. इसकी आधिकारिक घोषणा मौसम विभाग ने कर दी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. बात अगर राजधानी की करें तो राजधानी में रविवार की सुबह से झमाझम बारिश हो रही है. उमस और गर्मी पूरी तरह से गायब हो चुकी है. पिछले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 7 से 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

पूरे छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून शनिवार को सक्रिय हो गया है. आने वाले 2 दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है. मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. एक ऊपरी हवा का चक्रवाती चक्रवात उत्तरी ओडिशा पश्चिम बंगाल तट से सटे उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तरी पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश के मध्य भाग के ऊपर स्थित है. चक्रीय चक्रवात उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित चक्रीय चक्रवात समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है.- मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी

Monsoon covered entire Chhattisgarh: मुंबई में मानसून लेट लेकिन पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून छाया
Entry of monsoon in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री, मौसमी बीमारियों को लेकर कितना तैयार स्वास्थ्य महकमा
Monsoon Entry In Chhattisgarh: मानसून में करें स्ट्रीट फूड करें अवॉइड वरना पड़ जाएंगे बीमार

भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट:

मौसम विभाग ने 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें प्रदेश के बस्तर, बीजापुर, कोंडागांव और गरियाबंद जिले के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग द्वारा 48 घंटे के लिए जारी किए गए येलो अलर्ट में प्रदेश के बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद और बस्तर जिले के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने को लेकर 72 घंटे का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. जिसमें प्रदेश के सरगुजा संभाग के सभी जिले रायगढ़, कोरबा और जांजगीर जिले में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.


छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details