छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साउथ अफ्रीका लीजेंड के कप्तान जोंटी रोड्स पहुंचे रायपुर - रायपुर खेल खबर

5 मार्च से शुरू हो रहे रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. साउथ अफ्रीका लीजेंड के कप्तान जोंटी रोड्स रायपुर पहुंच चुके हैं. इंडिया लीजेंड के कप्तान सचिन तेंदुलकर और साथी खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में शामिल होंगे.

Jonty Roads reach Raipur
साउथ अफ्रीका लीजेंड के कप्तान जोंटी रोड्स पहुंचे रायपुर

By

Published : Mar 2, 2021, 6:15 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 1:28 PM IST

रायपुरः5 मार्च से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. 5 मार्च से 21 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट का आयोजन रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा.

साउथ अफ्रीका लीजेंड के कप्तान जोंटी रोड्स पहुंचे रायपुर

जोंटी रोड्स का रायपुर आगमन

साउथ अफ्रीका लीजेंड के कप्तान जोंटी रोड्स सोमवार को रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट पर आयोजन समिति से जुड़े अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उनके साथ सभी खिलाड़ियों का भी आना शुरू हो गया है. 6 देशों के क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली है. इसके लिए लगातार खिलाड़ी रायपुर पहुंच रहे हैं. इंग्लैंड, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी पहले ही रायपुर पहुंच चुके हैं.

इंडिया लीजेंड के खिलाड़ी

इंडिया लीजेंड के कप्तान सचिन तेंदुलकर और साथी खिलाड़ी युवराज सिंह, प्रज्ञान ओझा, मनप्रीत गोनी, वीरेंद्र सहवाग भी टूर्नामेंट में शामिल होंगे. इंडिया लीजेंड के खिलाड़ी इरफान पठान 2 दिन पहले ही रायपुर पहुंच चुके हैं. सभी खिलाड़ियों के होटल कमरे में जाने से पहले एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट हुआ है. अभी तक किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. सभी खिलाड़ियों को नवा रायपुर के होटल में ठहराया जा रहा है. इसके लिए होटल को बायो बबल जोन में कन्वर्ट कर दिया गया है. कोई भी खिलाड़ी होटल के बाहर आ-जा नहीं सकते हैं.

छत्तीसगढ़ पुलिस खेल पदोन्नति के लिए समिति का गठन

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए रोड और स्टेडियम के आसपास पार्किंग में ट्रैफिक पुलिस के 2500 अधिकारी कर्मचारी बंदोबस्त में तैनात रहेंगे. 20 जवान होटल के भीतर सेवा देंगे. सुरक्षा के लिए 10 (IPS) अधिकारी समेत 21 (ASP) और 20 (DSP) स्तर के अधिकारी की तैनाती होगी.

Last Updated : Mar 3, 2021, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details