रायपुर: सोनिया गांधी ने देश के सभी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना पर चर्चा की. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी इस कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए. इस दौरान सोनिया गांधी ने मोहन मरकाम से सवाल किया कि कोरोना संक्रमण के दौरान सरकार काम कर रही है, उसके अलावा पार्टी की ओर से क्या काम किया जा रहा है. जिसके जवाब में मोहन मरकाम ने कहा कि पार्टी के लोग सरकार के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए प्रदेश में काम कर रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के सभी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों से कोरोना पर चर्चा की पदाधिकारियों ने जमा की 16 करोड़ की राशि
उन्होंने कहा कि पार्टी ने गरीब बेसहारा मजदूर और जरूरतमंदों को भोजन और राशन की व्यवस्था की जा रही है. लगभग 10 लाख लोगों के भोजन की व्यवस्था पार्टी की ओर से की जा रही है. विधायक और संगठन के पदाधिकारियों ने 16 करोड़ की राशि राहत कोष में जमा की है और अलग से भी राशि एकत्र की जा रही है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए भूपेश सरकार ने अपने स्तर पर विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी भी अपना योगदान दे रही है. जिसकी जानकारी मोहन मरकाम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोनिया गांधी को दी.