छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जीत के लिए सोनिया ने बघेल की पीठ थपथपाई, टीम को दी बधाई - छत्तीसगढ़ कांग्रेस

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया.

जीत के लिए सोनिया ने थपथपाई बघेल की पीठ
जीत के लिए सोनिया ने थपथपाई बघेल की पीठ

By

Published : Jan 24, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 2:44 PM IST

नई दिल्ली/रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपनी पूरी टीम के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व से मिले और अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. अपने एक साल के कार्यकाल में किए गए काम और पार्टी को लगातार मिल रही जीत के लिए आलाकमान ने सीएम बघेल की खूब पीठ थपथपाई है.

जीत के लिए सोनिया ने थपथपाई बघेल की पीठ

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने के बाद बघेल ने कहा कि शीर्ष नेताओं ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की एकजुटता को लेकर सराहना की है. इसके साथ ही निकाय चुनाव में मिली जबरदस्त जीत के लिए सभी को ढेरों बधाई दी है. बघेल ने कहा कांग्रेसजनों की कठिन मेहनत और जनता के विश्वास के कारण पार्टी ने निकाय चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है.

जीत के लिए सोनिया ने थपथपाई बघेल की पीठ

वहीं बैठक के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि सोनिया गांधी ने भूपेश बघेल के नेतृत्व की सराहना की है. साथ ही पुनिया ने बताया कि इस साल महिला दिवस समारोह के लिए उन्होंने सोनिया गांधी को निमंत्रण दिया है.

Last Updated : Jan 24, 2020, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details