छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बनारस में मां का देहांत, आखिरी बार देखने के लिए रायपुर से पैदल निकला बेटा

अपनी मां को खोने के खबर मुरकीम जब पैदल ही बनारस के लिए निकला तो दो दोस्त विवेक और प्रवीण भी साथ हो लिए. इनके पास न पैसे बचे हैं और न खाने की कोई व्यवस्था है.

son-is-going-varanasi-to-join-mothers-funeral
बेटे की पदयात्रा

By

Published : Mar 28, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 5:26 PM IST

कोरिया: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन के बीच कुछ तस्वीरें में भावुक कर रही हैं. कहीं बिना दाना-पानी लोग अपने-अपने घरों के लिए निकल चुके हैं. कहीं भूख, प्यास के साथ किसी को छत भी नसीब नहीं. कहीं इससे भी बड़ा दुख है कि अपनों को खोने के बाद उन्हें आखिरी बार देखना. अपनी मां को खोने के खबर मुरकीम जब पैदल ही बनारस के लिए निकला तो दो दोस्त विवेक और प्रवीण भी साथ हो लिए.

मां का देहांत, आखिरी बार देखने के लिए रायपुर से पैदल निकला बेटा

तीनों युवक रायपुर से बनारस के पैदल निकले और कोरिया के बैकुंठपुर पहुंचे, जहां जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने युवकों से मिल कर पूरी जानकारी ली और उनके भोजन की व्यवस्था भी कराई. लॉकडाउन होने की वजह से इनको बनारस जाने में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं.

एक मेडिकल स्टोर के संचालक ने इनकी परेशानी देखी तो मीडिया को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचे. कलेक्टर डोमन सिंह ने खुद जाकर जानकारी ली. भूखे प्यासे युवकों को भोजन कराए जाने और रुकवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. एसडीएम ने भी तीनों के रुकने और भोजन की व्यवस्था कराने की बात कही है.

Last Updated : Mar 28, 2020, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details