छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मस्ती में 'हवन करते' इन जवानों को देखकर आप भी झूम उठेंगे - raipur updated news

सुरक्षाबलों के जवान नाच-गा कर नए साल का जश्न मना रहे है. जवानों की मस्ती देखते ही बन रही है.

security forces are celebrating new year by dancing and singing.
मस्ती में 'हवन करते जवान

By

Published : Jan 1, 2020, 11:44 AM IST

रायपुर: दुनिया ने नए साल 2020 का स्वागत बड़े ही जोश के साथ किया है. देश के कोने-कोने से न्यू ईयर सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें हर किसी को रोमांचित कर रही हैं. जश्न की तस्वीरों के बीच एक खूबसूरत तस्वीर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आई है.

मस्ती में 'हवन करते जवान

यहां सुरक्षाबलों के जवानों ने नाच-गा कर नए साल का स्वागत किया है. इस तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से सुरक्षाबल के जवान फिल्मी गाने पर झूमते हुए न्यू इयर का सेलिब्रेशन कर रहे हैं.

ये जवान अपने परिवार से मीलों दूर इसलिए रहते हैं, ताकि हम निडर हो कर सुरक्षित रहते हुए अपनी सभी खुशियों को सेलिब्रेट कर सकें... हमारी ईश्वर से यही कामना है कि नया साल सुरक्षाबल के जवनों के साथ-साथ आपके जीवन में भी सम्रिद्धि और खुशियां लेकर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details