रायपुर:राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर में पेयजल पाइप लाइन से जला हुआ ऑयल निकलने से इलाके के वार्डवासी डरे हुए हैं. वार्डवासियों ने मामले की जानकारी लगते ही नगर निगम से शिकायत की, जिसके बाद निगम के अधिकारियों की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची है.
घर के नलों से निकल रहा काला पानी पढ़ें: दिवाली से पहले निकला नगर निगम का दिवाला, कर्मचारियों को वेतन के पड़े लाले
निगम के अधिकारी पानी सप्लाई की पाइप लाइन की जांच के लिए पहुंचे थे, जो पूरे माजरे को देख अचरज में पड़ गए. वहीं इसे कुछ लोग एक नजरिये से किसी की शरारत भी मान रहे हैं, तो कुछ लोग इसे ऑयल स्मगलिंग के नजरिये से देख रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों का आरोप है कि यह किसी सोची-समझी साजिश का हिस्सा है, जो पूरे वार्ड को जहरीला पानी पिलाकर बीमार करना चाह रहा है.
मामले की जांच जारी
बता दें कि रायपुर शहर के अंदर कई पाइप लाइनें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि उसमें सीवरेज का पानी भी कई बार मिल जाता है, जिससे शहर में पीलिया जैसी बीमारी फैल चुकी है. बावजूद इसके देवेंद्र नगर जैसे इलाके में हुए पाइप लाइन से खिलवाड़ को साधारण घटना नहीं माना जा सकता. फिलहाल निगम प्रशासन ने वार्डवासियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था कर दी है. साथ ही पूरे मामले की जांच भी जारी है.