छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 10 लाख रुपये से ज्यादा की शराब जब्त, टाइल्स सप्लाई की आड़ में हो रही थी तस्करी - रायपुर पुलिस

शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस ने शराब से भरी ट्रक जब्त किया है. टाइल्स सप्लाई की आड़ में लंबे समय से शराब तस्करी का धंधा चल रहा था. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Smuggling of alcohol under the guise of tiles in raipur
एक ट्रक शराब बरामद

By

Published : Mar 4, 2020, 11:38 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 9:35 AM IST

रायपुरः टाइल्स सप्लाई की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक ट्रक के साथ करीब 10 लाख रुपये का अवैध शराब भी जब्त किया है.

ट्रक में मिला शराब का जखीरा

बताया जा रहा है, हरियाणा की शराब उत्तर प्रदेश पासिंग की ओर से लाया जा रहा था. ट्रक में शराब की 190 पेटियां टाइल्स के पैकेट के बीच में छुपाया गया था. इसकी वजह से किसी को शक नहीं हुआ और ट्रक को हरियाणा से रायपुर तक आसानी से लाया जा सका.

घेराबंदी में पकड़ा गया ट्रक

सिटी एडिशनल एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद उन्होंने सीएसपी पुरानी बस्ती की टीम के साथ देवपुरी पहुंचे. पुलिस की गाड़ी को देखकर ट्रक ड्राइवर भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने पुलिस की घेराबंदी देख कमल विहार के पास अंधेरे में गाड़ी रोक दिया. इस दौरान गाड़ी में काम करने वाला खलासी वहां से भाग निकला, लेकिन पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया. ड्राइवर ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे देवपुरी में गाड़ी खड़ी करके इंतजार करना था और जिन्हें शराब की डिलीवरी देनी है, वे लोग वहां पहुंच जाएंगे. इसके बाद एक कागज दिखाने पर उसे शराब का ट्रक उनके हवाले करने को कहा गया था. इस बीच वहां पुलिस पहुंच गई और ट्रक ड्राइवर पकड़ा गया.

Last Updated : Mar 5, 2020, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details