रायपुर: राजधानी रायपुर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या को सुधारने के लिए एक स्मार्ट कंपनी को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन महीनों बाद भी शहर के हालात जस के तस बने हुए हैं.
जबकि कंपनी का दावा है कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए 157 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए हैं. इसके लिए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम भी लगाया गया है. जिसका शहरवासियों को कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है. अब मामले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने संज्ञान लिया है और इसकी समीक्षा बैठक की बात कह रहे हैं.