छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेप का आरोप लगाने वाली महिला पर आरोपी डॉक्टर ने दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का केस - डॉक्टर ने किया ऑडियो रिकॉर्ड

रायपुर में एक डॉक्टर के साथ ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. बीते दिनों राजेंद्र नगर थाने में एक महिला ने डॉक्टर पर इलाज के दौरान रेप करने का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद अब डॉक्टर ने उस महिला के साथ उसकी बहन पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया है.

डॉक्टर ने कराया ब्लैकमेलिंग का केस

By

Published : Oct 14, 2019, 9:46 PM IST

रायपुर: राजधानी में हनी ट्रैप का मामला थमा भी नहीं था कि, एक और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. कुछ महीने पहले राजेंद्र नगर थाने में एक महिला ने दांत के डॉक्टर पर इलाज के दौरान रेप का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद डॉक्टर ने अब उस महिला और उसकी बहन के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है.

यह है पूरा मामला
वर्ष 2015 में महिला अपने दांत में कैपिंग कराने डॉक्टर के पास आई थी. कैपिंग के बाद महिला के दांतों में इन्फेक्शन हो गया था. इससे आहत महिला ने डॉक्टर के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत भी की थी. बाद में जुलाई 2019 राजेंद्र नगर थाने में महिला ने डॉक्टर पर इलाज के दौरान रेप करने का मामला दर्ज कराया था. अब डॉक्टर ने महिला और उसकी बहन के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया है.

पढे़ं : दीपक बैज को अजय चंद्राकर का जवाब, बोले- आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष से छोटे हमारे प्रत्याशी

डॉक्टर के पास है ऑडियो रिकॉर्ड
डॉक्टर का कहना है कि महिला उससे फोन पर 30 लाख रुपये की मांग कर रही थी. उस ऑडियो को डॉक्टर ने रिकॉर्ड कर लिया है. फिर महिला और उसकी बहन के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने महिला के खिलाफ अवैध वसूली का मामला दर्ज कर लिया है और डॉक्टर से ऑडियो की सीडी लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details