रायपुर : राखी के पर्व पर जेल में बंद भाइयों से उनकी बहने वीडियो कॉलिंग और फोन पर बात कर सकेंगी. इसके लिए छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जेल प्रशासन को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया है. रक्षाबंधन के मौके पर जेल में बंद कैदियों को उनकी बहनों से वीडियो कॉलिंग और फोन पर बात करने की छूट दी जाएगी. वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया कि किसी को भी जेल में मुलाकात नहीं करने दी जाएगी.
रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. हर साल इस दिन जेल में बंद कैदियों को उनकी बहने राखी बांधने जेल जाती हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार जेल में मुलाकात पर पाबंदी लगाई है.
पढ़ें-गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पर बीजेपी का निशाना, नक्सलवाद के मुद्दे पर घेरा