छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनरेगा के तहत 19 लाख मजदूर कार्यरत: सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि वे शुरू से मनरेगा के माध्यम से मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवा रहे है. जिन लोगों को दिक्कत थी, रोजगार जिनको चाहिए था उसे छत्तीसगढ़ सरकार ने रोजगार उपलब्ध करवाया है.

mgnrega
मनरेगा के तहत 19 लाख मजदूर कार्यरत

By

Published : May 3, 2020, 3:31 PM IST

रायपुर:पूरा देश इन दिनों कोरोना महामारी से जूझ रहा है. सभी जगह बेरोजगारी बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ ने एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है.


यहां पर बेरोजगारी दर लगातार घटा है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि हमने शुरू से मनरेगा के माध्यम से मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाया. जिन लोगों को दिक्कत थी, रोजगार जिनको चाहिए था हमने उन सभी के लिए रोजगार उपलब्ध करवाया है.

पढ़ें:शिकायतों और लोगों की नाराजगी का हुआ असर, DGP ने चलान काटने पर लगाई रोक

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह काम हमने किया, यह हमारी ओर से प्रयास था. पिछले साल की तुलना में इस बार 6 लाख से ज्यादा मजदूर काम कर रहे हैं. अगर मैं आज की कुछ घंटे पहले की बात करूं तो 19 लाख 10 हजार मजदूर हमारे यहां काम कर रहे हैं.

बता दें, पूरे देश के सामने इन दिनों सबसे बड़ी समस्या यही है कि मजदूरों को कैसे काम दिया जाए. कैसे उन्हें उनके घर पहुंचाया जाए. छत्तीसगढ़ सरकार ने इस ओर पहले ही पहल कर दी थी और लगातार मनरेगा के द्वारा मजदूरों को काम दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details