रायपुर :प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को लेकर मेडिकल काउंसिल द्वारा लिए गए फैसले पर चर्चा की.
दरअसल, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने कॉलेज में कमियां होने का हवाला देते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के अगले सत्र को जीरो ईयर घोषित कर दिया था. सिंहदेव ने केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन से मुलाकात के दौरान बताया कि, कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के मानकों के अनुरूप सुविधाएं मौजूद हैं'.
जीरो ईयर घोषित करने का किया अनुरोध
सिंहदेव ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया है कि, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में जीरो ईयर घोषित न किया जाए. छत्तीसगढ़ सरकार वहां बेहतर अधोसंरचना और सुविधाएं मुहैया करा रही है'.
उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश में डॉक्टरों की संख्या कम है, शासन डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने और स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए अग्रसर है. ऐसे में जीरो ईयर घोषित होने से सरकार की कोशिशों को धक्का लगेगा. साथ ही प्रदेश के प्रतिभावान युवा चिकित्सा शिक्षा से वंचित होंगे.
मांग पर किया जाएगा विचार
मुलाकात के दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने भरोसा दिलाया है कि, 'भारत सरकार उनकी मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार करेगी. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की आपत्तियों और कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं पर पुनर्विचार कर वहां जीरो ईयर घोषित न हो, इसकी हर संभव कोशिश की जाएगी'.