रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने डीकेएस अस्पताल को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने स्वशासी समिति की बैठक में चिरायु योजना के तहत ऑपरेशन के लिए डीकेएस अस्पताल को फर्स्ट रेफरल सेंटर के रूप में मान्यता देने का फैसला भी किया.
अस्पताल में नई शुरूआत की जरूरत
स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कहा कि डीकेएस अस्पताल में नई शुरूआत की जरूरत है. यहां सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए नए सिरे से काम करना होगा. उन्होंने कहा कि लोगों को कम खर्च में उत्कृष्ट इलाज की सुविधा मिले, इसके लिए यहां उच्च स्तरीय व्यवस्था जरूरी है.
पढ़ें-रायपुर: क्रिकेट वर्ल्ड कप पर सट्टा लगाते 3 आरोपी गिरफ्तार, 24 हजार नकद बरामद
गैरजरूरी मानव संसाधन को खत्म करने के निर्देश
सिंहदेव ने यहां पूर्व में बिना विभागीय अनुमोदन और प्रक्रिया के किए गए कार्यों को निरस्त करने को कहा है. उन्होंने इस संबंध में किसी भी तरह के भुगतान नहीं करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए हैं. उन्होंने अनावश्यक खर्चों और गैरजरूरी मानव संसाधन को खत्म करने के भी निर्देश दिए हैं.
रिक्त पदों पर भर्ती को दी गई मंजूरी
सिंहदेव ने डीकेएस अस्पताल के स्वशासी समिति की बैठक में मरीजों के परिजनों के रूकने के लिए और केन्द्रीय दवा भंडार के लिए नए भवन के निर्माण की स्वीकृति दी. इसके साथ उन्होंने डीकेएस पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में व्याख्याताओं और प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती की मंजूरी दी है.