छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: डीकेएस अस्पताल में सभी सेवाओं के लिए होगा नया टेंडर - समीक्षा

स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कहा कि डीकेएस अस्पताल में नई शुरूआत की जरूरत है. यहां सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए नए सिरे से काम करना होगा.

डीकेएस अस्पताल में सभी सेवाओं के लिए होगा नया टेंडर

By

Published : Jun 26, 2019, 9:17 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने डीकेएस अस्पताल को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने स्वशासी समिति की बैठक में चिरायु योजना के तहत ऑपरेशन के लिए डीकेएस अस्पताल को फर्स्ट रेफरल सेंटर के रूप में मान्यता देने का फैसला भी किया.

डीकेएस अस्पताल में सभी सेवाओं के लिए होगा नया टेंडर

अस्पताल में नई शुरूआत की जरूरत
स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कहा कि डीकेएस अस्पताल में नई शुरूआत की जरूरत है. यहां सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए नए सिरे से काम करना होगा. उन्होंने कहा कि लोगों को कम खर्च में उत्कृष्ट इलाज की सुविधा मिले, इसके लिए यहां उच्च स्तरीय व्यवस्था जरूरी है.

पढ़ें-रायपुर: क्रिकेट वर्ल्ड कप पर सट्टा लगाते 3 आरोपी गिरफ्तार, 24 हजार नकद बरामद

गैरजरूरी मानव संसाधन को खत्म करने के निर्देश
सिंहदेव ने यहां पूर्व में बिना विभागीय अनुमोदन और प्रक्रिया के किए गए कार्यों को निरस्त करने को कहा है. उन्होंने इस संबंध में किसी भी तरह के भुगतान नहीं करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए हैं. उन्होंने अनावश्यक खर्चों और गैरजरूरी मानव संसाधन को खत्म करने के भी निर्देश दिए हैं.

रिक्त पदों पर भर्ती को दी गई मंजूरी
सिंहदेव ने डीकेएस अस्पताल के स्वशासी समिति की बैठक में मरीजों के परिजनों के रूकने के लिए और केन्द्रीय दवा भंडार के लिए नए भवन के निर्माण की स्वीकृति दी. इसके साथ उन्होंने डीकेएस पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में व्याख्याताओं और प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती की मंजूरी दी है.

पढ़ें- नदिया किनारे, किसके सहारे: कंकालीन माता और खारून नदी का क्या संबंध है

सुरक्षा संबंधी ऑडिट के निर्देश
सिंहदेव ने अस्पताल परिसर में संचालित फॉर्मेसी सहित अन्य दुकानों को तत्काल खाली कराते हुए उनके दोबारा आबंटन की प्रक्रिया शुरू करने कहा है. उन्होंने अस्पताल की आय बढ़ाने के लिए पारदर्शी तरीके से इन्हें आबंटित करने कहा है. उन्होंने प्रमाणित एजेंसी से अस्पताल में अग्नि सुरक्षा और विद्युत सुरक्षा संबंधी ऑडिट जल्द कराने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- VIDEO: डॉक्टरों से ये अपील कर कड़ी कार्रवाई का संकेत दे गए सिंहदेव

खर्च का ब्यौरा मांगा
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में मानव संसाधन, उपकरण, जांच, दवाई और अन्य व्यवस्थाओं पर हर महीने होने वाले खर्च का ब्यौरा मांगा है. उन्होंने अस्पताल को शासन से और अलग-अलग सेवाओं के एवज में मरीजों से मिलने वाली राशि की भी जानकारी मांगी है. साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से आय-व्यय की जानकारी एक सप्ताह में उपलब्ध कराने कहा.

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह, आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं भुवनेश यादव, संचालक चिकित्सा शिक्षा एवं डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक एसएल आदिले, वित्त विभाग और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वशासी समिति के सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details