छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिमी का फरार आतंकी अजहरुद्दीन उर्फ अजहर हैदराबाद से गिरफ्तार, रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

साल 2014 में नरेंद्र मोदी की अंबिकापुर में होने वाली चुनावी सभा को निशाने बनाने की साजिश का रायपुर पुलिस ने किया था भंडाफोड़. रायपुर से की गई थी कुछ सिमी आतंकियों की गिरफ्तारी.

सिमी आतंकियों की गिरफ्तारी

By

Published : Oct 12, 2019, 11:34 AM IST

Updated : Oct 12, 2019, 1:56 PM IST

रायपुर: सिमी के फरार आतंकी अजहरुद्दीन उर्फ अजहर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है. रायपुर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर राजधानी लेकर आई है. आज यानी शनिवार को दोपहर को पुलिस मामले का खुलासा करेगी. दोपहर 12 :30 पुलिस पीसी कर सकती है.

साल 2014 में नरेंद्र मोदी की अंबिकापुर में होने वाली चुनावी सभा को निशाने बनाने की साजिश का रायपुर पुलिस ने किया था भंडाफोड़. रायपुर से की गई थी कुछ सिमी आतंकियों की गिरफ्तारी तब भाजपा की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी सभा करने छत्तीसगढ़ आए थे मोदी.

तब आतंकी अजहरूद्दीन हो गया था फरार
साल 2013 में अंबिकापुर से पहले रायपुर के इंडोर स्टेडियम में मोदी की सभा भी हुई थी . उसी वक्त पुलिस ने की थी ये गिरफ्तारी. कुल तीन सिमी आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. तब रायपुर से देश के प्रतिबंधित संगठन सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया) और आईएम (इंडियन मुजाहिदीन) के पकड़े गए संदिग्ध सदस्यों उमेर सिद्दीकी, अब्दुल वाहिद ने कड़ी पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बोधगया विस्फोट की साजिश, हैदराबाद विस्फोट में संलिप्तत आरोपियों को पनाह देने, नरेन्द्र मोदी पर हमले की साजिश रचने की बात स्वीकार की थी.

8 कथित आतंकियों हुए थे गिरफ्तार
राजधानी पुलिस ने तब सिमी से जुड़े 8 कथित आतंकियों को गिरफ्तार किया था. छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले की पूरी तैयारी कर रखी थी. मोदी की सभा के पूर्व आतंकियों ने कानपुर, दिल्ली और प्रदेश के अंबिकापुर जाकर रेकी की थी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था सख्त होने के कारण वे कामयाब नहीं हो पाए थे.

करता था ये काम

वर्ष 2013 में थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 740/ 13 के तहत किया गया था. अपराध दर्ज रायपुर एवं आस-पास के क्षेत्रों में प्रतिबंधित संगठन सिमी का प्रचार-प्रसार एवं संगठन के लिए करता था. मीटिंग का आयोजन पूर्व के प्रकरण में 17 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है.
अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से अजहर पिछले 13 सालों से लगातार फरार चल रहा था. आरोपी के हैदराबाद आने की पुख्ता सूचना के आधार पर राजधानी की पुलिस ने हैदराबाद के एयरपोर्ट से आतंकी को किया गिरफ्ता. आरोपी अजहर उर्फ अजरुदीन बोधगया एवं पटना बम ब्लास्ट के आरोपियों को रायपुर में छिपने के दौरान करता था लाने ले जाने एवं संगठन के प्रचार-प्रसार का काम आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक पासपोर्ट दो ड्राइविंग लाइसेंस एक वेंडिंग पास एक वोटर आईडी जब्त किया है. आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में धारा 3 7 10 11 13 15 16 18 19 39 40 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम 212 216 121 क 153 ए भा द वि एवं 3,4 विस्फोटक अधिनियम एवं 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

Last Updated : Oct 12, 2019, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details