छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिसने 35 साल रायपुर का प्रतिनिधित्व संसद में किया, उसके घर सन्नाटा पसरा है - mp

लगातार 35 साल जिसने रायपुर लोकसभा क्षेत्र का संसद में प्रतिनिधित्व किया, उसका घर आज सूना पड़ा है.

मयंक ठाकुर,संवाददाता

By

Published : Mar 25, 2019, 6:17 PM IST

रायपुर: जिस सांसद ने पिछले 7 बार से चुनाव नहीं हारा. लगातार 35 साल जिसने रायपुर लोकसभा क्षेत्र का संसद में प्रतिनिधित्व किया, उसका घर आज सूना पड़ा है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सभी 11 सीटों पर पुराने चेहरों की जगह नए चेहरों को मौका दिया है. सांसद रमेश बैस का टिकट भी पार्टी ने काट दिया, जिससे उनके समर्थक नाराज और निराश हैं.

टिकट कटने के बाद रमेश बैस के बंगले में सन्नाटा पसरा हुआ है. पिछले एक पीढ़ी से वे रायपुर के सांसद रहे हैं और लगातार 7 चुनाव जीता है. लेकिन छत्तीसगढ़ में हुई विधानसभा की हार खामियाजा इन्हें भी भुगतना पड़ा. टिकट कटने के बाद इनके बंगले पर खामोशी छाई हुई है.

वीडियो

साधारण तौर पर इनके बंगले पर समर्थकों की भीड़ हमेशा जुटती रही है. दिल्ली में हो रही बैठक पर समर्थकों की निगाहें थी लेकिन जैसे ही टिकट कटने का पता चला सांसद के आवास पर मायूसी छा गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details