छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

संतोष पांडेय मानसिक संतुलन खो चुके हैं : सिख समाज

सांसद संतोष पांडे के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए सिख समाज सिविल लाइन थाने पहुंचा. वहां पहुंचकर उन्होंने सांसद के खिलाफ नारेबाजी भी की.

Sikh society reached the civil line to register an FIR against MP Santosh Pandey
सिख समाज

By

Published : Jan 12, 2021, 5:27 PM IST

रायपुर : राजधानी के सिख समाज के लोगों ने मंगलवार को सिविल लाइन थाने पहुंचकर सांसद संतोष पांडे के खिलाफ FIR दर्ज कराई. समाज का कहना है कि खैरागढ़ के राजपूत क्षत्रिय भवन में सांसद संतोष पांडे पार्टी विशेष की बैठक में आंदोलनरत किसानों के लिए नक्सली और खालिस्तानी समर्थक जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.

सिख समाज का विरोध
उन्होंने कहा कि कृषक समुदाय को संवैधानिक अधिकारों के तहत स्वतंत्रता का अधिकार है. वे शांतिपूर्वक आंदोलन कर सकते हैं. लेकिन सांसद संतोष पांडे ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसका सिख समाज विरोध करता है. सांसद संतोष पांडे के इस बयान को सिख समाज ने आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि सांसद अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं.

पढ़ें :केंद्रीय मंत्रियों को पहले लगनी चाहिए वैक्सीन: सीएम बघेल

पार्टी से निष्कासित करने की कही बात

सिख समाज के लोगों ने पुलिस से मांग की है कि सांसद संतोष पांडे के विरुद्ध राष्ट्रीय अखंडता के तहत FIR दर्ज की जाए. समाज का यह भी कहना है कि इसके पहले भी सांसद संतोष पांडे ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है. ऐसे लोगों को पार्टी में रहने का कोई अधिकार नहीं है. इन्हें पार्टी से निष्कासित किए जाने की भी बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details