रायपुर: भगवान गणेश की स्थापना के आठवें दिन यानी डोल ग्यारस के दिन भगवान गणेश के सिद्धिविनायक रूप की पूजा होती है. भगवान गणेश को रिद्धि-सिद्धि का दाता माना जाता है.
डोल ग्यारस पर सिद्धिविनायक को करें प्रसन्न भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को डोल ग्यारस मनाई जाती है. इसे पद्मा एकादशी, जलझूलनी एकादशी और वामन एकादशी भी कहा जाता है. शास्त्रों में इस एकादशी का सर्वाधिक महत्व है क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु और उनके आठवें अवतार भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा की जाती है.
होती है महाआरती
दस दिन के गणेश उत्सव में भी डोल ग्यारस का खास महत्व है. इस अवसर पर गणपति की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन गणेश की महाआरती भी की जाती है.
शहर के रायगढ़ बाड़ा में गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. कॉलोनी के सभी लोग बढ़-चढ़कर गणेश उत्सव में भाग ले रहे हैं.
गणपति महोत्सव के मौके पर हर रोज तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इसमें बच्चे-बड़े सब भाग लेते हैं. आज के दिन भगवान गणेश को तरह-तरह के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है.