शुक्र का धनु राशि में प्रवेश, प्रेम और वैवाहिक जीवन पर पड़ेगा बड़ा असर - शुक्र का धनु राशि में प्रवेश
Shukra Gochar 2024 ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को प्रेम, विवाह और सुख का कारक ग्रह माना गया है. ऐसे में शुक्र का धनु राशि में प्रवेश होने का सीधा प्रभाव सभी राशियों के जातकों के प्रेम संबंधों और दांपत्य जीवन पर देखने को मिलेगा. आइये जानें कि शुक्र का धनु राशि में प्रवेश होने पर क्या क्या असर देखने को मिलेंगे. Shukra Rashi Parivartan 2024
रायपुर: शुक्र को प्रेम, सौंदर्य और सुख का कारक ग्रह माना जाता है. इस साल के शुरुआत में ही 18 जनवरी के दिन शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र देव 25 दिनों तक इस राशि में रहने वाले हैं. इसके बाद धनु राशि से निकल शुक्र दूसरी राशि में प्रवेश करेंगे. वर्तमान में शुक्र देव वृश्चिक राशि में विराजमान हैं.
इस दिन शुक्र करेंगे धनु राशि में प्रवेश: 18 जनवरी 2024 को दिन राशि परिवर्तन कर धनु में प्रवेश करेंगे. सुख का कारक ग्रह शुक्र 18 जनवरी की रात 8:56 पर वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. धनु राशि में शुक्र देव 25 दिनों तक रहेंगे.
शुक्र के धनु राशि में प्रवेश का सभी राशियों के जातकों पर प्रभाव:
मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों को शुक्र के धनु राशि में जाने का सकारात्मक असर मिलेगा. विवाह के ढेर सारे अवसर मिलेंगे. शादी के साथ ही करियर के क्षेत्र में भी अच्छे अवसर मिलेंगे. मेष राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का यह राशि परिवर्तन बहुत अच्छा रहने वाला है. लेकिन स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना होगा. घी और चीनी का दान करने से फायदा होगा.
वृषभ राशि:वृषभ राशि वाले जातकों को शुक्र के धनु राशि में प्रवेश का कोई खास लाभ नहीं मिलेगा. बल्कि वृषभ राशि वाले जातकों को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की जरूरत होगी. वृषभ राशि के जातकों को कमर दर्द, पेट से संबंधित परेशानी हो सकती हैं. स्पाइनल कॉर्ड या सर्वाइकल में भी थोड़ी परेशानी हो सकती हैं. मां भगवती के दर्शन करने के साथ ही चीनी का दान करने से जातकों को लाभ मिलेगा.
मिथुन राशि: शुक्र का ट्रांजिट मिथुन राशि वाले जातकों के लिए बड़ा फायदेमंद रहने वाला है. मिथुन राशि वाले जातकों के जीवन में कुछ बड़े परिवर्तन आ सकते हैं. विदेश जाने की संभावनाएं भी बन रही हैं. लाइफ पार्टनर की सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. साथ ही मिथुन राशि वाले जातकों को शुक्र के मंत्रो का जाप करने से फायदा मिलेगा.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों को शुक्र के धनु राशि में जाने से आर्थिक तौर पर लाभ होगा. फाइनेंसियल कंडीशन अच्छी रहने वाली है. कर्क राशि वाले जातकों को पेट की तकलीफ और रुटीन के कामों में थोड़ा स्ट्रेस देखने को मिल सकता है. जातकों को वर्कआउट करते रहना चाहिए. साथ ही चीनी का दान करेंगे तो फायदा मिलेगा.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों के गवर्नमेंट के साथ रिलेशन काफी अच्छे बन सकते हैं. सिंह राशि वाले जातक को संतान और परिवार को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. ऐसे में सिंह राशि वाले जातक को शुक्र के मंत्रों का जाप करने के साथ ही घी का दान करना चाहिए.
कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों को भूमि वाहन मकान के योग बनेंगे. तीर्थ यात्राएं हो सकती है. आध्यात्मिक उपक्रम हो सकते हैं. संपत्ति संबंधी विभाग भी सेटल हो सकते हैं. ऐसे में क्या उपाय करें इस राशि वाले जातकों को भी चीनी का दान करना चाहिए.
तुला राशि: तुला राशि वाले जातको शुक्र के राशि परिवर्तन से ज्यादा लाभ नहीं मिलेगा. जातक यदि अधिक ड्रिंक करते हैं, तो उन्हें सावधान रहने की जरूरत है. अपनी भावनाओं पर भी कंट्रोल करने की जरूरत है. इसके साथ ही एंजायटी थोड़ी बढ़ सकती है. दोस्तों के साथ रहे वर्कआउट करें, मूड ठीक रखें. दुर्गा जी के दर्शन करने के साथ ही नवाण मंत्र का जाप करें.
वृश्चिक राशि:वृश्चिक राशि वाले जातकों को लाइफ पार्टनर के साथ थोड़ी परेशानी महसूस हो सकती है. लव लाइफ में भी थोड़ी समस्या आ सकती है. इस राशि वाले जातक के जीवन में कुछ बड़े परिवर्तन आ सकते हैं. संपत्ति को लेकर कुछ बड़ा डिसीजन ले सकते हैं. शुक्र के मंत्र का जाप करने के साथ ही माता भगवती के दर्शन करना चाहिए. चीनी का दान भी करना चाहिए. धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों को ऋण, रोग, व्याधि, शत्रुता के बढ़ने की संभावना है. साथ ही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी और रुटीन के कामों में थोड़ा स्ट्रेस हो सकता है. नींद को लेकर भी थोड़ी परेशानी हो सकती है. वर्कआउट करने के साथ ही दोस्तों से मिलते रहें. इसके साथ ही चीनी का दान करें.
मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों को वर्कप्लेस में थोड़ी समस्या आ सकती है. सत्ता का सरोकार रखने वालों के लिए यह थोड़ा नेगेटिव हो सकता है. संतान को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है. नींद को लेकर भी थोड़ी समस्या आ सकती है. शुक्र के मंत्रों का जाप करें. महामाया के दर्शन करने के साथ ही घी के दीये जलाएं.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों को भूमि, वाहन, मकान के क्षेत्र में लाभ योग बन रहे हैं. बहुत सारे अवसर दिखाई पड़ेंगे. कुंभ राशि वाले जातकों के महत्वाकांक्षा के अनुरूप फाइनेंस नहीं होगा, इसकी वजह से थोड़ी परेशानी हो सकती है. माता के शरण में जाने के साथ ही घी के दीये जलाएं और नवाण मंत्र का जाप करेंगे तो जरूर फायदा मिलेगा.
मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों को स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है. जातकों को पेट की तकलीफ हो सकती है. साथ ही मन अशांत रह सकता है. मीन राशि वाले जातकों को भागदौड़ के बाद थोड़ी सफलता जरूर मिल जाएगी. इस राशि वाले जातक को स्ट्रेस से बचने की कोशिश करनी चाहिए. ऐसे में इस राशि वाले जातकों को सकारात्मक रहने के साथ ही नावेल पढ़ना चाहिए. दोस्तों के साथ रहना चाहिए.