रायपुर: ज्योतिष शास्त्र राशियों के स्थिति में परिवर्तन से कई योग बनते और बिगड़ते हैं. इसलिए इन्हें बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. हरराशि एक समय तक ही किसी स्थिती पर रहता है. जिसके बाद राशि की स्थित परिवर्तन आता है. ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से शुक्र ग्रह गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर एक जैसा नहीं पड़ता. कुछ राशियों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वहीं कुछ राशियों के लिए यह साबित होता है. तो ऐसा रहने वाला है शुक्र ग्रह का 12 राशियों पर प्रभाव.
मेष राशि:मेष राशि के जातकों के लिए गोचर लाभदायक रहने वाला है. इस अवधि में नौकरी में उन्नति मिलेगी. इसके साथ ही आर्थिक लाभ मिलने के योग भी हैं. गोचर की अवधी में नया व्यवसाय शुरू करने से लाभ मिलेगा.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों को इस दौरान व्यापारिक और कारोबार लाभ मिलने के योग हैं. वृषभ राशि के जातकों को नए कार्य में भी सफलता मिलेगी. इसके साथ ही इस दौरान सेहत का खास ख्याल रखें.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए गोचर का प्रभाव सकारात्मक रहेगा. परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा का योग भी बन रहा है. छात्रों को सफलता मिलेगी.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र गोचर मिलाजुला रहेगा. परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थय की चिंता बनी रहेगी. आलस्य की वजह से हाथ आए मौके छूट सकते हैं. परिवार में तनाव की स्थिति परेशान कर सकती है.
सिंह राशि: सिंह राशि के लिए गोचर अच्छा प्रभाव लेकर आएगा. इस दौरान नए काम में सफलता मिलेगी. शादी के लिए योग्य साथी मिलने की उम्मीद है. नौकरी पेशा जातक काम में जल्दबाजी करने से बचें. इससे नुकसान हो सकता है.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र गोचर सामान्य रहने की संभावना है. इस दौरान इस राशि के जातकों को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. आलस्य बने बनाए काम बिगाड़ सकता है. नया व्यापार लाभदायक होगा.