रायपुर: ट्रैफिक के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस कई तरह की पहल कर रही है, जिससे सड़क दुर्घटना में कमी आ सके. इस जागरूकता अभियान के तहत ट्रैफिक विभाग ने शार्ट मूवी रिलीज की है जिसका नाम है 'फर्क पड़ता है'. वहीं ट्रैफिक पुलिस चौक-चौराहों में ट्रैफिक से संबंधित जानकारी दे रही है.
रायपुर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक के प्रति किया जागरूक, कहा- 'फर्क पड़ता है'
जागरूकता अभियान के तहत ट्रैफिक विभाग ने शार्ट मूवी रिलीज की है जिसका नाम है 'फर्क पड़ता है'. वहीं ट्रैफिक पुलिस चौक-चौराहों में ट्रैफिक से संबंधित जानकारी दे रही है.
पुलिस थाना
बच्चों को स्कूल और कॉलेजों में जाकर जागरूक कर रहे हैं. इसके पहले भी पुलिस विभाग ने हाल ही में लोगों को ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है.
शार्ट मूवी पर एडिशनल एसपी एमआर मंडावी का कहना है कि, सारे मल्टीप्लेक्स और एलईडी के जरिए आम लोगों को जागरूक करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें भी लोगों से फर्क पड़ता है.